Posted in

अमेरिका ने व्यापार मानदंडों को तोड़ते हुए 10 प्रतिशत आधारभूत शुल्क लगाने की शुरुआत की

US Baseline Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ … अमेरिका ने व्यापार मानदंडों को तोड़ते हुए 10 प्रतिशत आधारभूत शुल्क लगाने की शुरुआत कीRead more

US Baseline Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सभी देशों पर 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ लागू किया है जो शनिवार आधी रात से प्रभावी हो गया है। इसके तहत अमेरिकी कस्टम अधिकारियों ने 5 अप्रैल से इसकी वसूली आरंभ कर दी है। इसके साथ ही भारत, चीन, वियतनाम समेत 57 देशों पर इससे भी अधिक टैरिफ लगाया गया है जो 9 अप्रैल से प्रभावी होगा।

10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ की वसूली का आरंभ

ट्रंप का 10 प्रतिशत बेसलाइन टैरिफ अमेरिकी बंदरगाहों, एयरपोर्ट्स और कस्टम वेयरहाउसों पर कल सुबह 12 बजे ईटी से लागू हो गया। इसके साथ ही ट्रंप ने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद द्विपक्षीय सहमति से निर्धारित टैरिफ दरों के सिस्टम को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया है।

Also Read: ट्रम्प टैरिफ्स का एप्पल के मेक इन इंडिया पहल पर बड़ा प्रभाव पड़ सकता है

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार, होगन लवेल्स में ट्रेड लॉयर और ट्रंप के पहले कार्यकाल में व्हाइट हाउस की पूर्व व्यापार सलाहकार केली एन शॉ ने कहा कि यह हमारे जीवनकाल का सबसे बड़ा ट्रेड एक्शन है।

टैरिफ में बदलाव की संभावना

शॉ ने ब्रूकिंग्स इंस्टीट्यूशन के एक इवेंट में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समय के साथ टैरिफ में बदलाव होगा, क्योंकि कई देश अमेरिका के साथ टैरिफ दरों को कम करने के लिए बातचीत करने की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह दुनिया के हर देश के साथ व्यापार करने के तरीके में एक बड़ा और महत्वपूर्ण बदलाव है।

ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ ने मचाई हलचल

जब ट्रंप ने 2 अप्रैल को रेसिप्रोकल टैरिफ की घोषणा की, तो दुनियाभर के शेयर बाजारों में हलचल मच गई। इसके परिणामस्वरूप शुक्रवार को S&P 500 की कंपनियों का कुल मार्केट वैल्यूएशन 5 ट्रिलियन डॉलर तक घट गया, जो दो दिनों में सबसे बड़ी गिरावट है। इस दौरान क्रूड ऑयल और अन्य कमोडिटीज की कीमतों में भी कमी आई। निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोने और बॉंड्स की ओर रुख करने लगे।

बेसलाइन टैरिफ का सबसे पहले इन पर असर

यह ध्यान देने योग्य है कि ट्रंप के बेसलाइन टैरिफ का सबसे पहले प्रभाव ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन, ब्राजील, कोलंबिया, अर्जेंटीना और सऊदी अरब जैसे देशों पर पड़ेगा। पिछले साल अमेरिका के साथ इन देशों का व्यापार घाटा काफी अधिक था। व्हाइट हाउस के अधिकारियों का मानना है कि यदि टैरिफ नीति निष्पक्ष होती, तो अमेरिका के साथ कई अन्य देशों को भी नुकसान उठाना पड़ता।

ये भी पढ़ें:

ट्रंप के टैरिफ का था खौफ, एप्पल ने चीन और भारत से भर-भरकर अमेरिका भेजे अपने सामान

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb

Exit mobile version