नई दिल्ली. ऑटो उद्योग की विभिन्न कंपनियों ने मार्च महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस माह में Maruti Suzuki India की बिक्री पर दबाव देखा गया, वहीं Tata Motors की बिक्री में भी कमी आई. दूसरी ओर, Mahindra & Mahindra और TVS Motor जैसी कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. बिक्री के दबाव []
Published: Wednesday, 2 April 2025 at 02:31 am | Modified: Thursday, 3 April 2025 at 08:55 am | By: Kapil Sharma | 📂 Category: ऑटो
नई दिल्ली. ऑटो उद्योग की विभिन्न कंपनियों ने मार्च महीने के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं. इस माह में Maruti Suzuki India की बिक्री पर दबाव देखा गया, वहीं Tata Motors की बिक्री में भी कमी आई. दूसरी ओर, Mahindra & Mahindra और TVS Motor जैसी कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. बिक्री के दबाव के बावजूद, मारुति ने सबसे अधिक यूनिट्स बेचने में सफलता प्राप्त की.
Maruti Suzuki India: मार्च में मारुति सुजुकी इंडिया की कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 3% बढ़कर 1,92,984 यूनिट्स तक पहुंच गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में 1,87,196 यूनिट्स बेची गई थीं. कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,50,743 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो पिछले साल के 1,52,718 इकाइयों से कम है.
Tata Motors: टाटा मोटर्स की कुल बिक्री मार्च 2025 में 5% गिरकर 2,52,642 यूनिट रही, जो पिछले साल मार्च में 2,65,090 यूनिट थी. हालांकि, कंपनी वित्त वर्ष 2026 के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखती है और फ्लीट उपयोग में वृद्धि, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट और बुनियादी ढांचे में निवेश के चलते विकास की उम्मीद है. पैसेंजर वाहन खंड में 6% की कमी आई, जबकि सीएनजी वाहनों की मांग में 35% की वृद्धि हुई.
Toyota Kirloskar Motor: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने वित्त वर्ष 2024-25 में अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी की थोक बिक्री 3,37,148 यूनिट रही, जो पिछले वर्ष की 2,63,512 यूनिट से 28% अधिक है. मार्च में कंपनी ने 30,043 वाहनों की बिक्री की, जो मार्च 2024 के 27,180 वाहनों से 11% अधिक है.
Kia India: किआ इंडिया की थोक बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 19% बढ़कर 25,525 यूनिट हो गई. वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने 2,55,207 यूनिट्स बेचीं, जो 2023-24 की 2,45,634 यूनिट से 4% अधिक है.
Mahindra & Mahindra: महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 18% बढ़कर 48,048 यूनिट हो गई. निर्यात सहित कुल ट्रैक्टर बिक्री 34% बढ़कर 34,934 यूनिट रही. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कुल घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री 20% बढ़कर 5,51,487 यूनिट हो गई.
Audi India: ऑडी की भारत में जनवरी-मार्च तिमाही में बिक्री 17% बढ़कर 1,223 यूनिट हो गई. कंपनी के अनुसार, ऑडी क्यू7 और ऑडी क्यू8 का इसमें महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Ashok Leyland: अशोक लेलैंड की मार्च में कुल बिक्री 6% बढ़कर 24,060 यूनिट हो गई. घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 12% बढ़कर 16,082 यूनिट हो गई.
TVS Motor Company: टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री मार्च में 17% बढ़कर 4,14,687 यूनिट हो गई. दोपहिया वाहनों की बिक्री 16% बढ़कर 4,00,120 यूनिट रही.
Skoda Auto India: स्कोडा ऑटो इंडिया ने मार्च में 7,422 वाहनों की बिक्री की, जो कंपनी की अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है.
JSW MG Motor India: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री मार्च में सालाना आधार पर 9% बढ़कर 5,500 यूनिट हो गई. कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की कुल बिक्री में 85% से अधिक की हिस्सेदारी रही.