मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में चर्च की जमीनों पर गोशाला स्थापित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। द चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के निदेशक जनसंपर्क प्रांजय मसीह ने बताया कि पिछले वर्ष शुरू की गई गोधन रक्षण और संरक्षण जैसी पहल को अब देश के विभिन्न राज्यों में विस्तारित [...]
Published: Wednesday, 2 April 2025 at 08:29 pm | Modified: Friday, 4 April 2025 at 04:18 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: शहर और राज्य
मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में चर्च की जमीनों पर गोशाला स्थापित करने की योजना पर कार्य चल रहा है। द चर्च ऑफ नार्थ इंडिया के निदेशक जनसंपर्क प्रांजय मसीह ने बताया कि पिछले वर्ष शुरू की गई गोधन रक्षण और संरक्षण जैसी पहल को अब देश के विभिन्न राज्यों में विस्तारित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में ईसाई संगठन ने गोहत्या रोकने और गायों की सुरक्षा के लिए मार्च में बलौदाबाजार जिले में दंडवत यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में हिंदू संगठनों के साथ मिलकर 50 किलोमीटर की यात्रा की गई।
इसके अलावा, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में चर्च की भूमि पर गोशालाओं की स्थापना की जाएगी। इस दिशा में पहले भी सहायक प्राध्यापक मो. फैज खान ने गायों की रक्षा का संकल्प लिया था और 2012 में नौकरी छोड़कर इस कार्य में जुट गए थे।
डायोसिस के सचिव नितिन लारेंस ने बताया कि बलौदाबाजार जिले में गोहत्या रोकने के लिए जनजागरण सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा का उद्देश्य मसीही समुदाय और हिंदू संगठनों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना था।
डायोसिस विभिन्न राष्ट्रसेवा गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहा है। बलौदाबाजार जिले के विश्रामपुर स्थित चर्च में एक सद्भावना सभा आयोजित की गई थी, जिसमें गो संवर्धन और संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रदेश में गौरेला पेंड्रा मरवाही, बलौदाबाजार और महासमुंद में गोशालाओं की स्थापना की तैयारी की जा रही है।
इसके अतिरिक्त, सीएनआई के निदेशक प्रांजय मसीह ने बताया कि दिल्ली से सटे हरियाणा में गोशाला के लिए भूमि देखी जा रही है। दिल्ली में गोशाला के संचालन के लिए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर सहयोग का अनुरोध किया जाएगा।