Last Updated: March 27, 2025, 22:58 IST Cooperative Taxi Platform: ओला, उबर और रैपिडो जैसे टैक्सी प्लेटफॉर्म्स को अब एक नई चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार जल्द ही ‘सहकार टैक्सी’ नाम से एक नई को-ऑपरेटिव टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है। OLA-Uber की मनमानी होगी खत्म! हाइलाइट्स सरकार ने ‘सहकार []
Published: Sunday 30 March, 2025 at 12:00 am | Modified: Sunday 30 March, 2025 at 12:00 am | By: Kapil Sharma | 📂 Category: ऑटो
Last Updated: March 27, 2025, 22:58 IST
Cooperative Taxi Platform: ओला, उबर और रैपिडो जैसे टैक्सी प्लेटफॉर्म्स को अब एक नई चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार जल्द ही ‘सहकार टैक्सी’ नाम से एक नई को-ऑपरेटिव टैक्सी सेवा शुरू करने जा रही है।
OLA-Uber की मनमानी होगी खत्म!
हाइलाइट्स
सरकार ने ‘सहकार टैक्सी’ सेवा का ऐलान किया है।
यह सेवा ओला और उबर को टक्कर देने के लिए तैयार है।
इसमें मुनाफा सीधे ड्राइवरों को मिलेगा।
Cooperative Taxi Platform: केंद्र सरकार ने हाल ही में नई को-ऑपरेटिव टैक्सी ‘सहकार टैक्सी’ के लॉन्च की घोषणा की है। इसका उद्देश्य बाइक, कैब और ऑटो सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस नई सेवा के आगमन से ओला, उबर और रैपिडो जैसे प्लेटफॉर्म्स को प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा। इस कदम का मुख्य उद्देश्य एक वैकल्पिक परिवहन सेवा प्रदान करना है, जहां ड्राइवर्स बड़ी कंपनियों के साथ मुनाफा साझा किए बिना सीधे अपनी कमाई कर सकेंगे।
केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने संसद में बताया कि सहकार टैक्सी देशभर में टू-व्हीलर टैक्सियों, ऑटो-रिक्शा और फोर-व्हीलर टैक्सियों का रजिस्ट्रेशन करेगी। शाह ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘सहकार से समृद्धि’ केवल एक नारा नहीं है, इसे साकार करने के लिए सहकारिता मंत्रालय ने पिछले साढ़े तीन साल में लगातार प्रयास किया है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि सहकार टैक्सी सेवा आने वाले महीनों में शुरू होगी।
ड्राइवरों को होगा फायदा
इस सेवा का लाभ प्राइवेट कंपनियों की तुलना में यह सुनिश्चित करेगा कि सारी कमाई ड्राइवरों के पास ही रहे, जिससे उन्हें अधिक वित्तीय लाभ मिलेगा। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने कहा कि “इस सेवा से होने वाला लाभ किसी बड़े उद्योगपति को नहीं मिलेगा, बल्कि गाड़ी के ड्राइवरों को मिलेगा।”
बनाई जाएगी को-ऑपरेटिव इंश्योरेंस कंपनी
शाह ने यह भी कहा कि इसके अलावा एक को-ऑपरेटिव इंश्योरेंस कंपनी भी स्थापित की जाएगी, जो देश में लोगों को इंश्योरेंस सेवाएं प्रदान करेगी। उनका यह भी कहना था कि छोटे समय में, यह प्राइवेट क्षेत्र में सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी बन सकती है।
पश्चिम बंगाल में चल रही है ‘यात्री साथी’ की सर्विस
पश्चिम बंगाल में ‘यात्री साथी’ नाम से एक इसी प्रकार की सेवा पहले से ही उपलब्ध है, जो पहले केवल कोलकाता में थी। अब इसका विस्तार सिलीगुड़ी, आसनसोल और दुर्गापुर जैसे शहरों में भी हो गया है।
2022 में केरल में शुरू हुई थी ‘केरल सवारी’
2022 में सरकारी ऑनलाइन टैक्सी सेवा ‘केरल सवारी’ की शुरुआत करने वाला केरल देश का पहला राज्य था। हालांकि कम उपयोग के कारण इसे बंद कर दिया गया था, लेकिन राज्य सरकार अब इसे संशोधित किराए और बेहतर सॉफ्टवेयर के साथ फिर से शुरू करने की योजना बना रही है।