Posted in

न्यायाधीश यशवंत वर्मा मामला: दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर 500 रुपये के जलाए गए नोट मिले, सफाईकर्मी का दावा

Judge Yashwant Verma Case: दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास से कैश मिलने … न्यायाधीश यशवंत वर्मा मामला: दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर 500 रुपये के जलाए गए नोट मिले, सफाईकर्मी का दावाRead more

Judge Yashwant Verma Case: दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश यशवंत वर्मा के आवास से कैश मिलने के आरोपों की जांच करने के लिए भारत के चीफ जस्टिस (CJI) संजीव खन्ना ने एक तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। इस बीच, जस्टिस वर्मा के घर के बाहर अभी भी जल चुके नोटों के मिलने का सिलसिला जारी है। एबीपी न्यूज को जस्टिस वर्मा के निवास के कोने में 500 रुपये का जलाया हुआ नोट मिला है।

जस्टिस वर्मा के घर के बाहर अब भी मिल रहे जल चुके नोट

Also Read: अमेरिकी न्यायाधीश ने भारतीय शोधकर्ता बादर खान सूरी की निर्वासन पर अगले आदेश तक रोक लगाई

एनडीएमसी की टीम आज, यानी रविवार (23 मार्च 2025) को जस्टिस वर्मा के आवास के बाहर सफाई के लिए गई थी, जहां पर भी उन्हें जल चुके नोट मिले। सफाई कर्मचारी सुरेंद्र ने बताया कि वे यहां कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों के साथ काम करते हैं और पिछले 4-5 दिनों से यहां 500 रुपये के जल चुके नोट मिल रहे थे। उन्होंने कहा, “हमें आज भी जलाए गए 500 के नोट मिले हैं।”

एक अन्य कर्मचारी इंद्रजीत ने कहा, “हम इसी क्षेत्र में काम करते हैं। हम सड़कों से कूड़ा इकट्ठा करते हैं। 4-5 दिन पहले जब हम यहां सफाई कर रहे थे, तब हमें 500 रुपये के जल चुके नोटों के कुछ छोटे-छोटे टुकड़े मिले थे। अब हमें 1-2 नए टुकड़े मिले हैं। हमें नहीं पता कि आग कैसे लगी। हम बस कूड़ा इकट्ठा करते हैं।”

जस्टिस वर्मा का इलाहाबाद हाई कोर्ट में ट्रांसफर करने का निर्णय

दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास में आग लगने से एक गंभीर खुलासा हुआ था। रिपोर्टों के अनुसार, उनके घर से बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी। इस घटना ने न्यायिक सर्कलों में हलचल मचा दी थी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की बैठक बुलाई, जिसमें जस्टिस वर्मा के ट्रांसफर का निर्णय इलाहाबाद हाई कोर्ट में लेने का फैसला किया गया।

ये भी पढ़ें: Justice Yashwant Varma: नोटों के ढेर का वीडियो, रिपोर्ट, दस्तावेज, सुप्रीम कोर्ट ने अपलोड कर दिया जस्टिस यशवंत वर्मा कांड का चिट्ठा

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb