Posted in

इब्राहीम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म पर मजाक उड़ाना, करण जौहर और गिप्पी ग्रेवाल की प्रतिक्रिया।

Nadaaniyan Trolling: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म नादानियां … इब्राहीम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म पर मजाक उड़ाना, करण जौहर और गिप्पी ग्रेवाल की प्रतिक्रिया।Read more

Nadaaniyan Trolling: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में फिल्म नादानियां से अपने करियर की शुरुआत की है। इस फिल्म में खुशी कपूर भी दिखाई दीं। इस फिल्म और इसके कलाकारों को ट्रोल किया गया। करण जौहर ने नादानियां की ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, ‘मैं बस इतना कहूंगा कि लोग हमेशा कुछ न कुछ कहेंगे, उनका काम है कहना, बेकार की बातों को छोड़ो, ये सब बीत जाएगा।’

Also Read: “अथिया शेट्टी ने नई तस्वीरों में बेबी बंप का जादू बिखेरा: पति केएल राहुल के साथ खूबसूरत पल!”

गिप्पी ग्रेवाल की प्रतिक्रिया

इसके बाद गिप्पी ग्रेवाल ने भी इस मामले पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत महत्वपूर्ण है। जब मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी, तब लोग कहते थे, अब ये भी गाएगा। जब हम कैरी ऑन जट्टा लेकर आए थे, तब हमने सुना कि ऐसा लगता है जैसे ये 100 करोड़ का बिजनेस करेंगे। और हमने किया भी। मुझे लगता है कि ये चीजें आपको प्रेरित करती हैं। इनके दो पहलू होते हैं – या तो आप निराश हो जाते हैं या फिर आपके अंदर जलन होती है कि मैं यह करके दिखाऊंगा। जैसे हमने बताया कि हमारी इंडस्ट्री इतनी छोटी थी, तो हमने सोचा कि हम भी कुछ कर के दिखाएंगे।’

‘हमने ये सोच रखा था कि जब हम हिंदी में फिल्म लाएंगे, तो ऐसे प्रोडक्शन हाउस के साथ लाएंगे जिनके साथ काम करने में हमें गर्व महसूस हो। आज हम धर्मा प्रोडक्शन के साथ हैं। ये नए बच्चे हैं, इन्होंने पहली फिल्म की है, हो सकता है कि किसी को ये पसंद आई हो और किसी को न आई हो। मुझे लगता है कि सैफ सर की भी पहली फिल्म पर लोगों ने कुछ ऐसा ही कहा होगा। लेकिन आज हर कोई उनकी परफॉर्मेंस की तारीफ कर रहा है।’

इसके बाद करण ने कहा, ‘बिल्कुल सही बात है। मुझे लगता है कि जो भी मुझे जानता है और जितने भी क्रिटिक्स हैं, मेरा उन सभी के साथ रिश्ता कभी नहीं बदलता इस बात के आधार पर कि उन्होंने क्या लिखा है या नहीं। मेरा रिश्ता मैंने आपसे बनाया है। अगर आपको फिल्म अच्छी नहीं लगी, तो यह आपका हक है, आपका काम है लिखना। लेकिन कभी-कभी आप ऐसा कुछ लिखते हैं जिसे पढ़कर लगता है कि वो भी किसी की बेटी है, किसी का बेटा है। हो सकता है हमारी भी नादानियां हों, कुछ गलतियां हों, लेकिन कभी गहराइयां भी होती हैं।’

ये भी पढ़ें- ‘तू तो दलित है’, एक यूजर के कमेंट पर भड़के Janhvi Kapoor के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया, पोस्ट कर दी खरी-खोटी

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb