Donald Trump की टैरिफ नीति के चलते अमेरिका में इन दिनों खरीदारी का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. लोग फर्नीचर, अप्लायंसेस और शराब जैसी चीजों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं. राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ नीति से चिंतित लोगों में महंगाई का डर बढ़ गया है और इसी वजह से वे संभावित मूल्य वृद्धि से पहले ही सामान खरीदकर जमा करने में लगे हुए हैं. अर्थशास्त्रियों का मानना है कि टैरिफ लागू होने से रोजमर्रा की चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है. कुछ विशेषज्ञ तो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मंदी में जाने की भी आशंका जता रहे हैं.
ट्रंप की टैरिफ नीति का प्रभाव यह है कि मार्च में ऑटोमोबाइल सेक्टर में तेजी आई है. गाड़ियों की बिक्री में 11.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, क्योंकि ट्रंप ने विदेशी वाहनों और ऑटो पार्ट्स पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया, जिसके चलते लोग डीलरशिप पर खरीदारी के लिए उमड़ पड़े. यह टैरिफ 3 अप्रैल से लागू हो चुका है.
क्वींस, न्यूयॉर्क के निवासी 50 वर्षीय नोएल पेगुएरो ने बताया कि उन्होंने पिछले सप्ताह कार के पार्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स और बागवानी की चीजों पर लगभग 3,500 डॉलर खर्च किए. उन्होंने अपने बेटे के लिए 40 इंच का हिसेंस टेलीविजन और मैकबुक लैपटॉप भी खरीदे. एबीसी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इन चीजों को खरीदने का उनका प्लान काफी समय से था, लेकिन कहीं अचानक कीमतें बढ़ न जाएं, इसलिए उन्होंने अभी खरीदने का निर्णय लिया.
विशेषज्ञों का मानना है कि कुछ चीजें खरीदकर रखना समझदारी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा सामान इकट्ठा करने की कोशिश में कर्ज से दूर रहना भी जरूरी है. अमेरिका ने सभी देशों के आयात पर 10 प्रतिशत का बेसलाइन टैरिफ लागू किया है. इसके साथ ही, अमेरिका ने 60 से अधिक ट्रेडिंग पार्टनर्स पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाने का भी ऐलान किया है, जो 9 अप्रैल से लागू होने जा रहा है.