Posted in

WhatsApp का यह नया फीचर कई जोखिम भरे स्कैम से आपकी रक्षा करेगा, जल्द ही होगा लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम।

आजकल WhatsApp के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ गए हैं। कई घटनाएं … WhatsApp का यह नया फीचर कई जोखिम भरे स्कैम से आपकी रक्षा करेगा, जल्द ही होगा लॉन्च, जानें कैसे करेगा काम।Read more

WhatsApp to bring new feature to save users from surprise video calls कई खतरनाक Scam से बचाएगा WhatsApp का यह फीचर, जल्द होगा रोलआउट, ऐसे करेगा काम

आजकल WhatsApp के माध्यम से होने वाले धोखाधड़ी के मामले काफी बढ़ गए हैं। कई घटनाएं ऐसी हुई हैं, जिनमें लोगों को WhatsApp पर आई वीडियो कॉल के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ा है। इन समस्याओं से निजात दिलाने के लिए कंपनी एक नया फीचर लाने की योजना बना रही है। यह फीचर अनचाही वीडियो कॉल से बचाने में यूजर्स की मदद करेगा। बता दें कि WhatsApp नियमित रूप से यूजर्स की सुरक्षा और चैटिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए नए-नए फीचर्स लाता रहता है। आइए जानते हैं कि यह नया फीचर क्या है और कैसे कार्य करेगा।

**कैमरा ऑफ कर उठा सकेंगे वीडियो कॉल**

Also Read: डॉक्यूमेंट या इमेज को ऑनलाइन बदलना महंगा पड़ सकता है, FBI ने दी चेतावनी।

वर्तमान में जब कभी भी WhatsApp पर वीडियो कॉल आती है, तो कैमरा डिफ़ॉल्ट रूप से ऑन रहता है। यूजर्स के पास कॉल उठाते समय वीडियो को ऑफ करने का विकल्प नहीं होता। अब नए फीचर के साथ कंपनी इसे संभव बनाएगी। इस फीचर के आने के बाद, यूजर्स के पास वीडियो कॉल उठाने से पहले वीडियो को बंद करने का विकल्प होगा। इस पर टैप करने से वीडियो बंद हो जाएगा, लेकिन कॉल उठाई जा सकेगी। इसका मतलब यह है कि वीडियो कॉल वॉइस ओनली मोड में बदल जाएगी। इसके अतिरिक्त, कंपनी ‘एक्सेप्ट विदआउट वीडियो’ बटन भी जोड़ेगी। इस पर टैप करने के बाद अगले यूजर को यह पता चलेगा कि वीडियो कॉल उठाते समय उनका वीडियो बंद रहेगा।

**इसलिए जरूरी है यह फीचर**

देश में बढ़ते विभिन्न धोखाधड़ी के मामलों के कारण इस फीचर की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। कई बार धोखाधड़ी करने वाले अश्लील सामग्री के साथ वीडियो कॉल करते हैं। यदि कोई व्यक्ति अनजाने में यह कॉल उठा लेता है, तो उसका चेहरा सामने आ जाता है। धोखाधड़ी करने वाले इसका स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। ऐसे लोग डरा-धमका कर पैसे ऐंठते हैं। यह फीचर आने के बाद ऐसे धोखाधड़ी पर रोक लगाई जा सकेगी। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में इस फीचर को लागू किया जा सकता है।

**ये भी पढ़ें-**

[घर पर आ रही इंटरनेट कनेक्टिविटी में दिक्कत? इन टिप्स को करें फॉलों, तुरंत बढ़ जाएगी स्पीड](https://www.abplive.com/technology/easy-tips-to-improve-your-internet-connectivity-at-home-follow-these-steps-2902940)

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb

Exit mobile version