newsstate24 Logo

दिवस समाचार भगवान राधा कृष्ण की रंगोली को पैर से बिगाड़ने वाले सहायक प्राध्यापक जुजेर पर एफआईआर दर्ज

Dewas News: सहायक प्राध्यापक जुजेर के द्वारा देश के खिलाफ स्टेटस और कन्नौद को नरक बताने संबंधी स्टेटस की शिकायत दर्ज की गई थी। खबरों के अनुसार, सहायक प्राध्यापक ने भारत की नागरिकता छोड़ने के मामले में खुशी व्यक्त करने वाले स्टेटस भी साझा किए थे। इसके साथ ही, उन्होंने अपने कई स्टेटस में कन्नौद []

Published: Tuesday, 1 April 2025 at 09:05 pm | Modified: Thursday, 3 April 2025 at 02:53 am | By: Kapil Sharma | 📂 Category: शहर और राज्य

Social ShareFacebookXWhatsAppInstagramLinkedIn
दिवस समाचार भगवान राधा कृष्ण की रंगोली को पैर से बिगाड़ने वाले सहायक प्राध्यापक जुजेर पर एफआईआर दर्ज

Dewas News: सहायक प्राध्यापक जुजेर के द्वारा देश के खिलाफ स्टेटस और कन्नौद को नरक बताने संबंधी स्टेटस की शिकायत दर्ज की गई थी। खबरों के अनुसार, सहायक प्राध्यापक ने भारत की नागरिकता छोड़ने के मामले में खुशी व्यक्त करने वाले स्टेटस भी साझा किए थे। इसके साथ ही, उन्होंने अपने कई स्टेटस में कन्नौद को नरक के रूप में वर्णित किया था।

कन्नौद के शासकीय महाविद्यालय में हाल ही में भगवान राधा-कृष्ण की आकृति वाली रंगोली को पैर से बिगाड़ने के मामले में सहायक प्राध्यापक के खिलाफ जांच के बाद मामला दर्ज किया गया है। रसायन शास्त्र के सहायक प्राध्यापक जुजेर अली रंगवाला द्वारा रंगोली को पैर से बिगाड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में भोपाल तक शिकायत की गई थी, जिस पर मंत्री विश्वास सारंग ने कठोर कार्रवाई की बात कही थी।

कन्नौद पुलिस ने जानकारी दी कि शिकायती आवेदन प्राप्त होने के बाद जांच शुरू की गई। प्रभारी प्राचार्य द्वारा की गई जांच में यह पाया गया कि घटना स्थल उनके कॉलेज का ही है। इसके आधार पर आरोपित सहायक प्राध्यापक पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 298 और 196 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को आवेदन दिया है, जिसमें सहायक प्राध्यापक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और तत्काल निलंबन की मांग की गई है।

इस मामले में मिली शिकायत के बाद सहायक प्राध्यापक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है और उनकी तलाश जारी है। वास्तविक घटना कब हुई है यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो लगभग 10 दिन पहले खूब प्रसारित हुआ था।

प्रेमपाल गंगवार, प्रभारी प्राचार्य कन्नौद महाविद्यालय ने कहा कि इस मामले में हुई एफआईआर और अन्य जानकारी वरिष्ठ स्तर पर भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी।

Related Articles

About Author