newsstate24 Logo

डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया 10 ग्राम की कीमत 91 हजार पार हुई

सोना-चांदी की कीमतें आज: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न देशों के खिलाफ रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है. इसके परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. ट्रेड वॉर के चलते सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग [...]

Published: Thursday, 3 April 2025 at 05:30 pm | Modified: Friday, 4 April 2025 at 02:37 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: कारोबार

Social ShareFacebookXWhatsAppInstagramLinkedIn
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ के कारण सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया 10 ग्राम की कीमत 91 हजार पार हुई

सोना-चांदी की कीमतें आज: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विभिन्न देशों के खिलाफ रेसिप्रोकल टैरिफ का ऐलान किया है. इसके परिणामस्वरूप अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने की कीमतों में वृद्धि दर्ज की गई है. ट्रेड वॉर के चलते सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए एमसीएक्स पर सोने का भाव 90,728 रुपये प्रति 10 ग्राम की तुलना में 91,230 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला. बाद में, कारोबार के दौरान सोना 91,423 रुपये के नए ऊंचे स्तर पर पहुंच गया.

चांदी की कीमत में कमी

इस बीच, चांदी की कीमतों में थोड़ी कमी आई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर चांदी का भाव 99,753 रुपये प्रति किलोग्राम की तुलना में 99,658 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुला. सुबह 9:10 बजे एमसीएक्स पर सोने का भाव 557 रुपये की बढ़त या 0.61 प्रतिशत बढ़कर 91,285 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. वहीं, चांदी का भाव 1,561 रुपये या 1.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98,192 रुपये प्रति किलोग्राम पर था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में वृद्धि

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई हैं. हाजिर सोना 3,167.57 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद आज शुरुआती कारोबार में 0.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,145.93 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. अमेरिकी सोना वायदा 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,170.70 डॉलर पर पहुंच गया. हाजिर चांदी 1.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 33.61 डॉलर प्रति औंस पर आ गई है.

ये भी पढ़ें:

Donald Trump Tariffs News: जानें दुनिया के किन देशों पर कितना रिसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है, देखें पूरी लिस्ट

Related Articles

About Author