newsstate24 Logo

IRCTC ने यात्रियों के लिए एक नई खुशखबरी दी है! पर्यटक ट्रेन के माध्यम से अब सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन संभव होंगे

आइआरसीटीसी द्वारा 11 से 22 अप्रैल के बीच भारत गौरव यात्रा के अंतर्गत सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा 12 दिनों का पैकेज है जिसमें प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन शामिल हैं। यात्रियों को मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, और झांसी से ट्रेन मिलेगी। इस यात्रा के दौरान देश के सात ज्योतिर्लिंगों [...]

Published: Thursday, 3 April 2025 at 09:23 pm | Modified: Friday, 4 April 2025 at 06:36 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: शहर और राज्य

Social ShareFacebookXWhatsAppInstagramLinkedIn
IRCTC ने यात्रियों के लिए एक नई खुशखबरी दी है! पर्यटक ट्रेन के माध्यम से अब सात ज्योतिर्लिंग के दर्शन संभव होंगे

आइआरसीटीसी द्वारा 11 से 22 अप्रैल के बीच भारत गौरव यात्रा के अंतर्गत सात ज्योतिर्लिंगों की यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा 12 दिनों का पैकेज है जिसमें प्रमुख धार्मिक स्थलों के दर्शन शामिल हैं। यात्रियों को मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, कानपुर, और झांसी से ट्रेन मिलेगी।

इस यात्रा के दौरान देश के सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का अवसर मिलेगा। यात्रियों को उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग, गुजरात में सोमनाथ और नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, भेंट द्वारका और सिग्नेचर ब्रिज, नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, पंचवटी और कला राम मंदिर, पुणे में भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, और औरंगाबाद में खेरेश्वर ज्योतिर्लिंग के साथ स्थानीय मंदिरों का भी दर्शन कराया जाएगा।

ट्रेन की सुविधा मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, कानपुर, उरई, झांसी, और ललितपुर स्टेशनों से मिलेगी। इस प्रकार, ग्वालियर के इच्छुक यात्री झांसी से ट्रेन में सवार होकर इस पैकेज को बुक कर सकते हैं।

Related Articles

About Author