Blinkit AC Delivery: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए अब गर्मी के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में एयर कंडीशनर की डिलीवरी की सेवा शुरू कर चुका है। इस बात की जानकारी कंपनी के CEO अलबिंदर ढींडसा ने शनिवार को दी। लॉयड इंडिया के साथ साझेदारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट []
Published: Sunday, 30 March 2025 at 09:17 pm | Modified: Sunday, 30 March 2025 at 09:17 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: कारोबार
Blinkit AC Delivery: क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट अपने कार्यक्षेत्र का विस्तार करते हुए अब गर्मी के मौसम में दिल्ली-एनसीआर में एयर कंडीशनर की डिलीवरी की सेवा शुरू कर चुका है। इस बात की जानकारी कंपनी के CEO अलबिंदर ढींडसा ने शनिवार को दी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के माध्यम से ढींडसा ने बताया कि कंपनी ने इस सेवा के लिए लॉयड इंडिया के साथ सहयोग किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में डिलीवरी पहले से ही प्रारंभ हो चुकी है और जल्द ही अन्य शहरों में भी यह सेवा उपलब्ध होगी। डिलीवरी के 24 घंटे के भीतर इंस्टॉलेशन भी किया जाएगा। यह कदम उस समय उठाया गया है जब विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस वर्ष एयर कंडीशनर की मांग 25-30 प्रतिशत बढ़कर लगभग 14-15 मिलियन तक पहुँच सकती है।
ढींडसा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उपभोक्ताओं में एसी के प्रति गहरी रुचि है, लेकिन क्यू-कॉमर्स कंपनियों को भारी और महंगे उत्पादों की डिलीवरी में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जनवरी में निर्णय लिया था कि वे एसी नहीं बेचेंगे, लेकिन मार्च आते-आते लोग दिन में 15,000 बार एसी की खोज करने लगे।
क्रोमा जैसी ई-कॉमर्स और इलेक्ट्रॉनिक रिटेल चेन ने अपनी लॉजिस्टिक्स को बढ़ाते हुए एसी की डिलीवरी में एक दिन से भी कम समय का लक्ष्य रखा है। क्रोमा ने फरवरी में 30 से अधिक शहरों में एसी और कूलर के लिए उसी दिन डिलीवरी की सुविधा शुरू की। विजय सेल्स ने शाम 4 बजे से पहले किए गए ऑर्डर पर उसी दिन एसी और कूलर की डिलीवरी का प्रावधान पहले से ही रखा था।
अमेजन भी 48 घंटे के भीतर एसी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की डिलीवरी करता है, जिसमें फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा भी शामिल है। ब्लिंकिट ने पिछले वर्ष कूलर की त्वरित डिलीवरी सेवा शुरू की थी।
ये भी पढ़ें:
किराए पर घर देने के नाम पर हो रहे ठगी के मामले, एडवांस देने से पहले इन बिंदुओं का ध्यान रखें नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान