मध्य प्रदेश में बिजली की नई दरें निर्धारित कर दी गई हैं। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने मौजूदा दर में औसतन 3.46 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति दी है। यह नई दरें अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक के बिल में 24 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है। []
Published: Sunday 30 March, 2025 at 03:07 pm | Modified: Sunday 30 March, 2025 at 03:07 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: शहर और राज्य
मध्य प्रदेश में बिजली की नई दरें निर्धारित कर दी गई हैं। मप्र विद्युत नियामक आयोग ने मौजूदा दर में औसतन 3.46 प्रतिशत की वृद्धि को स्वीकृति दी है। यह नई दरें अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 100 यूनिट तक के बिल में 24 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।
आयोग ने शनिवार की शाम नई दरों को लागू करने का आदेश जारी किया। बिजली कंपनी ने पहले 7.52 प्रतिशत की वृद्धि की मांग की थी, लेकिन आयोग ने केवल 3.46 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी।
स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं को एक विशेष राहत दी गई है। आयोग ने निम्न दाब और मौसमी उच्च दाब उपभोक्ताओं के लिए न्यूनतम प्रभार को समाप्त कर दिया है। इसके साथ ही, मीटरिंग प्रभार भी नहीं लिया जाएगा। जिन उपभोक्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगवाए हैं, उन्हें सोलर अवधि में ऊर्जा प्रभार में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
10 किलोवाट से अधिक भार वाले निम्न श्रेणी के घरेलू उपभोक्ताओं और सामान्य जल प्रदाय व सड़क बस्ती के उपभोक्ताओं को टाइम ऑफ डे टैरिफ में शामिल किया गया है। प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए छूट का प्रावधान भी बना हुआ है। बिजली कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58,744 करोड़ रुपये की मांग की थी, जबकि आयोग ने 57,732.6 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है।
घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक के बिल पर 24 रुपये की वृद्धि की गई है, लेकिन अटल ग्रह ज्योति योजना के तहत इन उपभोक्ताओं को केवल 100 रुपये का ही भुगतान करना होगा। बढ़ी हुई राशि राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दी जाएगी। गैरघरेलू उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी निम्न-दाब उपभोक्ता श्रेणी की न्यूनतम दर बिलिंग पहले ही समाप्त की जा चुकी है।