इंदौर से विशाखापटनम के लिए सीधी उड़ान सेवा अब शुरू हो गई है। यह उड़ान इंदौर से निकलकर रायपुर होते हुए विशाखापटनम तक जाएगी। इस नई उड़ान से यात्रियों को इंदौर से विशाखापटनम के लिए एक और विकल्प मिलेगा। रायपुर एयरपोर्ट पर विमान 20 मिनट तक रुकेगा। इस उड़ान की शुरुआत से यात्रियों को अतिरिक्त []
Published: Monday, 31 March 2025 at 04:11 pm | Modified: Monday, 31 March 2025 at 04:11 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: शहर और राज्य
इंदौर से विशाखापटनम के लिए सीधी उड़ान सेवा अब शुरू हो गई है। यह उड़ान इंदौर से निकलकर रायपुर होते हुए विशाखापटनम तक जाएगी। इस नई उड़ान से यात्रियों को इंदौर से विशाखापटनम के लिए एक और विकल्प मिलेगा। रायपुर एयरपोर्ट पर विमान 20 मिनट तक रुकेगा।
इस उड़ान की शुरुआत से यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। 31 मार्च से इंदौर-रायपुर उड़ान की सुविधा विशाखापटनम तक उपलब्ध होगी। यह विमान रायपुर के बाद विशाखापटनम के लिए आगे बढ़ेगा।
समर सीजन की शुरुआत के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर लगभग एक दर्जन उड़ानों का समय भी बदला गया है। रनवे सुधार के लिए एक अप्रैल से समय बढ़ाकर आठ घंटे किया जा रहा है। इसके चलते रात 10.30 से 12 बजे और सुबह 6 से 6.30 बजे तक संचालित होने वाली उड़ानों का कार्यक्रम बदला गया है।
एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 उड़ानें संचालित होंगी। इंदौर से पुणे के लिए भी एक नई उड़ान शुरू हो चुकी है। यह उड़ान इंदौर से पुणे जाएगी, लेकिन वापसी में इंदौर नहीं आएगी। 15 अप्रैल से नार्थ गोवा के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होने वाली है, जिससे इंदौर से दोनों गोवा के लिए कनेक्टिविटी मिलेगी।
इंदौर-रायपुर की सीधी उड़ान सोमवार से विशाखापटनम के लिए जाएगी। यह विमान रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारने के बाद विशाखापटनम की ओर बढ़ेगा। यहां पर विमान 20 मिनट तक रुकेगा, जिसमें यात्री उतरने और चढ़ने का काम कर सकेंगे।
उड़ानों का समय इस प्रकार रहेगा:
इंदौर-रायपुर-विशाखापटनम 6ई 7295 उड़ान सुबह 6.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद 8.50 बजे उड़ान भरकर 10.20 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी।
विशाखापटनम-रायपुर-इंदौर 6ई 7296 उड़ान विशाखापटनम से 11 बजे रवाना होगी और 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। फिर 12.50 बजे उड़ान भरकर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।