newsstate24 Logo

इंदौर की सराफा चौपाटी में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला आरोपियों ने मना करने पर युवती को मारा

शुक्रवार की रात सराफा चौपाटी पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की एक दुखद घटना हुई। एक युवक ने युवती की कमर को छूते हुए भद्दे कमेंट्स किए। जब दोस्त शुभम ने उन्हें रोका, तो दोनों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी। इस घटना का समय लगभग रात के पौने एक बजे था और []

Published: Monday, 31 March 2025 at 12:27 am | Modified: Monday, 31 March 2025 at 12:27 am | By: Kapil Sharma | 📂 Category: शहर और राज्य

Social ShareFacebookXWhatsAppInstagramLinkedIn
इंदौर की सराफा चौपाटी में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला आरोपियों ने मना करने पर युवती को मारा

शुक्रवार की रात सराफा चौपाटी पर युवतियों के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की एक दुखद घटना हुई। एक युवक ने युवती की कमर को छूते हुए भद्दे कमेंट्स किए। जब दोस्त शुभम ने उन्हें रोका, तो दोनों आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी।

इस घटना का समय लगभग रात के पौने एक बजे था और यह अग्रवाल घंटेवाला मिनी ढाबा के सामने हुआ। साधुवासवानी नगर की निवासी एक युवती अपने परिचित दोस्तों के साथ खाना खाने आई थी। जब वह दुकान से थाली लेकर जा रही थी, तभी एक युवक ने उसके साथ अश्लील हरकतें कीं।

युवती ने उसे नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन युवक ने फिर भी कमेंट्स करना जारी रखा। उसने युवती के कंधे पर हाथ रखा और हंसने लगा। युवती ने उसे समझाने की कोशिश की और कहा कि वह उसके साथ अभद्रता न करे। इसके जवाब में युवक ने गालियाँ देना शुरू कर दिया।

शुभम ने युवक को रोकते हुए कहा कि वह लड़कियों को गाली न दे। युवक ने शुभम का हाथ पकड़कर उसे धक्का देकर गिरा दिया। इसके बाद उसके साथी ने भी झगड़ा कर गालियाँ दीं। दोनों युवकों ने पीड़िता, उसकी सहेली और शुभम के साथ मारपीट की। पीड़िता को तो बाल पकड़कर नीचे गिरा दिया गया और उसके मुंह पर भी मुक्के मारे गए।

आरोपित मौके से भाग गए जबकि लोग उनकी हरकतों का वीडियो बनाते रहे। पुलिस इस दौरान वहां नहीं पहुंची। पीड़िता ने रात में ही शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

युवती ने पुलिस को बताया कि जिस युवक ने अश्लील हरकतें कीं, उसने क्रीम ग्रे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। वह बार-बार उसे छू रहा था, जबकि उसका साथी लाल रंग की टी-शर्ट में था। जैसे ही विवाद बढ़ा, उसने भी हाथापाई की और युवतियों को गालियाँ दीं। पुलिस अब आरोपियों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

Related Articles

About Author