Posted in

नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी, उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने उदयपुर की कहानी सुनाई।

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर लगभग नौ महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) … नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से वापसी, उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने उदयपुर की कहानी सुनाई।Read more

नासा की एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर लगभग नौ महीने तक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पर रहने के बाद अब धरती पर लौटने वाले हैं। SpaceX का कैप्सूल क्रू-9 उन्हें आईएसएस से लेकर रवाना हो चुका है। उनकी धरती पर वापसी के बाद सुनीता विलियम्स जल्द ही भारत आने की योजना बना सकती हैं।

Also Read: टैंकर ने कार और पिकअप को टक्कर दी, 4 की जान गई: बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर गलत दिशा से आ रहा था गैस टैंकर; 3 लोग अंदर फंसे रहे।

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने एक अंतरिक्ष मिशन पर आठ दिन बिताए थे, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण वे ISS में पिछले नौ महीनों से अधिक समय तक फंसे रहे। अब वे अंततः धरती पर लौट रहे हैं।

‘सुनीता विलियम्स इंडिया में हमारे साथ रहती थीं’
सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने बीबीसी से बातचीत में उनके कई अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि जब सुनीता छोटी थीं, तब से लेकर अमेरिका जाने तक उनका साथ रहा। दिनेश ने कहा, ‘जब वह बोस्टन में थीं, तब भी हम उनके साथ ही थे। भारत आने पर भी वह हमारे साथ ही रहीं।’

दिनेश रावल ने सुनीता विलियम्स के उदयपुर दौरे की कहानी साझा की
दिनेश रावल ने बताया, ‘एक बार जब वह यहाँ आईं, तो हम उदयपुर गए थे और एक होटल में ठहरे थे। हमारी इंडियन मेंटालिटी थी, जबकि सुनीता रात में अकेले घूमने निकल गईं। मैंने उन्हें कहा कि यह उदयपुर है, तुम रात में अकेली कैसे जा सकती हो। इस पर उन्होंने मुझसे कहा कि यह उनके लिए कोई बड़ी बात नहीं है। मुझे उनकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, मुझे आराम से सोने दें।’

दिनेश रावल ने बताया, ‘जब हमें पता चला कि उनका स्पेस क्राफ्ट खराब हो गया है, तो पूरा परिवार चिंतित था। गांव के लोग भी परेशान थे। लेकिन अब जब हमें उनके वापस आने की खबर मिली है, तो हम सभी बहुत खुश हैं।

ये भी पढ़ें:

धरती पर लौटने के बाद सुनीता विलियम्स भारत आएंगी, पीएम मोदी ने ‘देश की बेटी’ को लिखा पत्र

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb