Posted in

बनासकांठा विस्फोट में मृत 18 लोगों को अंतिम विदाई भी नसीब नहीं हुई नर्मदा तट पर एक साथ जली चिताएं

गुजरात के बनासकांठा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हाल ही में हुए हादसे में देवास और … बनासकांठा विस्फोट में मृत 18 लोगों को अंतिम विदाई भी नसीब नहीं हुई नर्मदा तट पर एक साथ जली चिताएंRead more

गुजरात के बनासकांठा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हाल ही में हुए हादसे में देवास और हरदा जिले के 18 लोगों की जान गई थी। इन मृतकों के शव गुरुवार सुबह एंबुलेंस के जरिए लाए गए और संदलपुर, खातेगांव तथा हंडिया से नेमावर के नर्मदा तट पर ले जाया गया।

मृतकों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया। इस हादसे के बाद देवास और हरदा जिले में परिवारों में गहरा शोक छा गया। परिवार के सदस्य मृतकों के चेहरे एक बार देखने की गुहार लगाते रहे।

Also Read: धार्मिक नगरों में पवित्रता और परिवारों में स्वस्थ वातावरण बनाए रखने के लिए शराबबंदी लागू की गई मुख्यमंत्री डॉ. यादव

गुजरात के बनासकांठा में दो दिन पहले हुए इस हादसे में जिन 18 लोगों की मौत हुई, उनके शव गुरुवार सुबह एंबुलेंस से लाए गए। यह दृश्य संदलपुर और हंडिया में दर्दनाक था, जहां चीख-पुकार मच गई।

कई शवों की स्थिति इतनी खराब थी कि अंतिम दर्शन नहीं कराए जा सके। कुछ समय बाद शवों को संदलपुर, खातेगांव और हंडिया से नर्मदा तट पर लाया गया, जहां परिवारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।

एक स्थान पर 18 लोगों का अंतिम संस्कार हुआ। इस दौरान कई परिवार के सदस्य मृतकों के चेहरे देखने की गुहार लगाते रहे। जिन शवों के चेहरे ठीक हालत में थे, उन्हें दिखाया गया। अंतिम संस्कार से पहले मृतकों को कंधा भी नहीं मिला।

देवास जिले के संदलपुर से नौ शव चार एंबुलेंस में और खातेगांव से एक शव एक एंबुलेंस में लाया गया। इसके अलावा हंडिया के आठ लोगों के शव भी अन्य एंबुलेंस में थे।

जब शव गांव पहुंचे, तो चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोग बदहवास होकर रोने लगे और उन्हें संभालना मुश्किल हो रहा था। अंतिम संस्कार के समय खातेगांव के विधायक आशीष शर्मा और कई अन्य जनप्रतिनिधि तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb