Posted in

आजमगढ़ में बिना टेंडर के करोड़ों की रोशनी: अल्पसंख्यक प्रधान क्षेत्र में नगर पालिका के अध्यक्ष ने स्थापित की रोशनी, EO ने बताया टेंडर नहीं हुआ।

आजमगढ़ जिले के नगर पालिका में लाखों रुपए की लाइटें बिना टेंडर के लगवाए जाने का … आजमगढ़ में बिना टेंडर के करोड़ों की रोशनी: अल्पसंख्यक प्रधान क्षेत्र में नगर पालिका के अध्यक्ष ने स्थापित की रोशनी, EO ने बताया टेंडर नहीं हुआ।Read more

आजमगढ़ में बिना टेंडर के लगी लाखों की लाइटें:अल्पसंख्यक बहुल इलाके में नगर पालिका अध्यक्ष ने लगवाई लाइटें, EO बोले नहीं हुआ टेंडर

आजमगढ़ जिले के नगर पालिका में लाखों रुपए की लाइटें बिना टेंडर के लगवाए जाने का एक नया मामला सामने आया है। इस पर आरोप नगर पालिका के अध्यक्ष सरफराज आलम पर लगाया गया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने नियमों की अनदेखी करते हुए अपने करीबी सहयोगियों को लाइट लगाने का टेंडर दिया और मुस्लिम बहुल इलाकों में 16 से अधिक लाइटें स्थापित की गई हैं। जिले में बिना टेंडर के लगाई गई यह लाइटें अब चर्चा का विषय बन गई हैं।

इस मामले पर नगर पालिका के अध्यक्ष मंसूर आलम ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ते हुए कहा कि बिना टेंडर के कोई ठेकेदार लाइट नहीं लगाएगा। उन्होंने इस पूरे मामले को बेबुनियाद बताया है।

Also Read: महिलाओं ने फूलों और हर्बल अबीर से खेली होली:बलम पिचकारी पर महिलाओं ने लगाए ठुमके, भूमिहार महिला समाज का होली मिलन समारोह

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस तरह से विकास के नाम पर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं, उस पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विवेक त्रिपाठी ने इस विषय पर जानकारी देते हुए बताया कि लाइट का कोई टेंडर हुआ ही नहीं। अगर किसी व्यक्ति ने निजी तौर पर लाइट लगाई है, तो इसकी जानकारी उन्हें नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि बिना टेंडर के जो लाइटें लगाई गई हैं, उनका भुगतान नहीं किया जा सकता है।

अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि जिले के कुछ विशेष इलाकों में जिस तरह से लाइटें लगाई गई हैं, उससे स्पष्ट होता है कि इसमें कुछ न कुछ गड़बड़ी तो जरूर है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb