पटना के दानापुर में रविवार को भूमिहार महिला समाज की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। महिलाओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। महिलाओं ने लगाए ठुमके कार्यक्रम में राधा-कृष्ण की भूमिका में कृति और पीहू ने शानदार नृत्य प्रस्तुत किया। किंग ऑफ डांस के बच्चों ने गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। होली के पारंपरिक गीतों जैसे ‘गोरिया कर के श्रृंगार’, ‘योगी जी वाह योगी जी’ और ‘बलम पिचकारी’ पर महिलाओं ने जमकर ठुमके लगाए। महिलाओं ने फूल और हर्बल अबीर से होली खेली। कार्यक्रम में पुआ-पकवान सहित विभिन्न व्यंजनों का आनंद लिया गया। फन गेम्स का भी आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समाज को एकजुट करने की कोशिश भूमिहार महिला समाज की फाउंडर प्रीति प्रिया ने बताया कि यह कार्यक्रम भूमिहार समाज को एकजुट कर सेवा भाव से जोड़ने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि हर वर्ष होली से पहले रंग धनक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। यह कार्यक्रम अब केवल पटना में ही नहीं, बल्कि देश के सोलह शहरों में मनाया जा रहा है। होली एक-दूसरे से मिलने और प्यार-सद्भावना बढ़ाने का त्योहार है।
महिलाओं ने फूलों और हर्बल अबीर से खेली होली:बलम पिचकारी पर महिलाओं ने लगाए ठुमके, भूमिहार महिला समाज का होली मिलन समारोह
Published on: मार्च 9, 2025 5:24 अपराह्न (IST) |
Last Updated: मार्च 9, 2025 5:24 अपराह्न (IST) |
Author: Kapil Sharma |
Categories: City State
पटना के दानापुर में रविवार को भूमिहार महिला समाज की ओर से होली मिलन समारोह का … महिलाओं ने फूलों और हर्बल अबीर से खेली होली:बलम पिचकारी पर महिलाओं ने लगाए ठुमके, भूमिहार महिला समाज का होली मिलन समारोहRead more
