भारत-नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास कोई भी वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। इस मामले में पुलिस ने विदेशी विषयक अधिनियम के तहत कार्यवाही शुरू कर दी है।
एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक गणेश चंद्र दास के अनुसार, मटरा-धमऊर क्षेत्र के पिलर संख्या 501-6 के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। जब यह व्यक्ति नेपाल की दिशा से आ रहा था और उसे रोका गया, तो वह बेहद घबरा गया। गहन पूछताछ के दौरान, उसने अपनी पहचान सैफुल इस्लाम (35) बताई। यह व्यक्ति बांग्लादेश के माएमनसिंह राज्य के जिनाईकटी थाना क्षेत्र का निवासी है।
सैफुल के पास न तो पासपोर्ट था और न ही वीजा। पूछताछ के समय, वह बांग्ला भाषा में बात कर रहा था और भारत आने का कोई ठोस कारण नहीं बता सका। हालांकि, उसके पास से कोई आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ का सिलसिला जारी है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वह किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ा हुआ है या नहीं, साथ ही उसके भारत आने का उद्देश्य भी स्पष्ट करने की कोशिश की जा रही है।