Posted in

बैतूल में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 686 छात्र अनुपस्थित रहे: 126 केंद्रों पर 20,410 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, कापियों की जांच 13 मार्च से शुरू होगी।

बैतूल में सोमवार को हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा के अंतर्गत गणित विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक … बैतूल में 10वीं बोर्ड परीक्षा में 686 छात्र अनुपस्थित रहे: 126 केंद्रों पर 20,410 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, कापियों की जांच 13 मार्च से शुरू होगी।Read more

बैतूल में 10वीं बोर्ड परीक्षा 686 परीक्षार्थी रहे गैरहाजिर:126 केंद्रों पर 20,410 छात्रों ने दी परीक्षा, 13 मार्च से जांची जाएंगी कापी

बैतूल में सोमवार को हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा के अंतर्गत गणित विषय की परीक्षा सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। इस परीक्षा का आयोजन जिले के 126 केंद्रों पर किया गया। कुल 21,096 परीक्षार्थियों में से 20,410 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 686 छात्र अनुपस्थित रहे।

Also Read: 2025 में चैत्र नवरात्र का आगाज 30 मार्च को होगा और इस पावन अवसर पर आठ दिनों तक उत्सव की धूम मचेगी, सर्वसिद्धि योग के अनुसार।

कलेक्टर के निर्देशानुसार नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। उड़न दस्तों ने 31 परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया, और किसी भी केंद्र पर नकल का मामला सामने नहीं आया।

11 मार्च को 12वीं कक्षा की परीक्षा में इन्फॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस विषय का पेपर होगा, जो जिले के 7 केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य 13 मार्च से प्रारंभ होगा। पहले चरण में 1 मार्च तक संपन्न हुए विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जाएगा।

इस कार्य के लिए 9 मार्च को उत्कृष्ट विद्यालय बैतूल में शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया था। जो शिक्षक इस प्रशिक्षण में शामिल नहीं हो सके, उनके लिए 12 मार्च को फिर से प्रशिक्षण का कार्यक्रम रखा जाएगा।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb