Posted in

बंद हिमांशु बुरड़ और उनके भाई लवेश बुरड़ के साथ दहेज प्रताड़ना के मामले पर चार्जशीट दाखिल

उनके पति हिमांशु बुरड़, जेठ लवेश बुरड, ससुर उम्मेद बुरड और जेठानी लिपिका ने विवाह के … बंद हिमांशु बुरड़ और उनके भाई लवेश बुरड़ के साथ दहेज प्रताड़ना के मामले पर चार्जशीट दाखिलRead more

उनके पति हिमांशु बुरड़, जेठ लवेश बुरड, ससुर उम्मेद बुरड और जेठानी लिपिका ने विवाह के चार महीने बाद से उनके प्रति क्रूरतापूर्वक व्यवहार जारी रखा है। सभी ने उन्हें कई बार घर से निकाल दिया।

प्रसिद्ध जैन भजन गायक बंधु हिमांशु बुरड़ और लवेश बुरड़ के साथ चारों पर दहेज प्रताड़ना का मामला
चित्र: जैन भजन गायक लवेश और हिमांशु बुरड़।

हाइलाइट्स

  1. हिमांशु बुरड़ की पत्नी ने एफआईआर दर्ज कराई।
  2. गायक हिमांशु बुरड़ ने कहा कि आरोप झूठे हैं।
  3. अन्य मामलों में सूचना-पत्र जारी किया गया है।

न्यूज़स्टेट24 समाचार, आलोट। प्रसिद्ध जैन भजन गायक बंधु हिमांशु बुरड़ और लवेश बुरड़ समेत चार आरोपियों के खिलाफ आलोट पुलिस ने दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। हिमांशु बुरड़ की पत्नी श्रुति जैन ने आलोट में एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने श्रुति की रिपोर्ट पर उनके पति हिमांशु बुरड़, जेठ लवेश बुरड़, ससुर उम्मेद बुरड और जेठानी लिपिका के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 और 4 तथा बीएनएस की धारा 85 के तहत मामला दर्ज किया है और उन्हें सूचना-पत्र जारी किया है।

  • जानकारी के अनुसार जगदेवगंज आलोट में निवास करने वाली श्रुति जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका विवाह नौ फरवरी 2016 को हिमांशु बुरड़ जो कालोनी अन्नापूर्णा रोड इंदौर में निवासी है, से हुआ था।
  • पिताजी ने दहेज में 10.50 लाख रुपये, ढाई सौ ग्राम सोना, घरेलू सामान आदि दिया था। वह फ्रेंच भाषा जानती है और इंदौर में फ्रेंच भाषा कोचिंग करती है।

पिताजी ने प्लाट खरीदकर दिया, मकान बनाने के लिए रुपयों की मांग

  • श्रुति ने रिपोर्ट में बताया कि मेरे पिताजी ने मेरे नाम पर राऊ (इंदौर) में एक प्लाट खरीदकर दिया था, फिर भी आरोपियों का व्यवहार सुधार नहीं हुआ और वे मकान बनाने के लिए मायके से पचास लाख रुपये मांगने लगे।
  • छोटी बहनें इंदौर में रहती हैं, जब मुझे मारपीट करके घर से निकालते थे, तो मैं उनके घर चली जाती थी। आरोपियों ने 11 फरवरी 2025 को मुझे दिन में मारपीट करके घर से निकाल दिया।
  • प्रताड़ना से परेशान होकर उन्होंने 13 फरवरी को मायके आलोट आना शुरू किया। एएसआई केएल खेरवा के मुताबिक, मामले दर्ज होने के बाद श्रुति को साथ इंदौर ले जाया गया।
  • वहां से श्रुति ने कुछ सामान लेकर आई। ससुर और जेठानी से मिलने के बाद उन्हें कोर्ट में हाजिर होने की सूचना दी गई है।
  • साथ ही, उनके जेठ और पति को भी कोर्ट में हाजिर होने के लिए आदेश दिया गया है। मामले में हिमांशु बुरड़ ने कहा कि पत्नी द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं और झूठी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb