80-90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा ने मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में बताया है कि एक समय में उनके पास एक साथ 49 फिल्में थीं, लेकिन दिलीप कुमार की वजह से उन्हें 25 फिल्में छोड़नी पड़ी थीं। साथ ही गोविंदा ने ये भी बताया कि एक बार उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म ठुकरा दी थी। इसके पछतावे में वो शीशे में देखकर खुद को थप्पड़ मारते थे। गोविंदा से बातचीत के दौरान पूछा गया था कि वो सेट पर लेट क्यों आते थे। इस पर उन्होंने कहा, कोई आदमी एक साथ 75 फिल्में तो नहीं कर सकता। उस समय मेरे पास 49 फिल्में फ्लोर पर थीं। एक सेट से दूसरे, दूसरे से तीसरे सेट पर जाता था। ऊपर में मैं अनपढ़ आदमी, फिल्म लाइन के हाथ में लग गया था। अगर दिलीप साहब नहीं होते तो मार दिया होता मुझे। आगे गोविंदा ने कहा, दिलीप कुमार ने मेरी 25 फिल्में छुड़वाई थीं। मैंने उनसे कहा था कि इतनी पिक्चरें छोड़ूंगा तो पैसे लौटाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा था, मैं कहीं से दिलवा देता हूं तुझे। तू भर दे, लेकिन फिल्में छोड़ दे। मैंने 25 फिल्में छोड़ीं। गोविंदा ने आगे बताया है कि जब उन्होंने फिल्मों के फाइनेंसर्स को बुलाकर बताया कि वो फिल्में छोड़ रहे हैं, तो एक फाइनेंसर ने कहा, ये क्या है। अभी-अभी तो तू गरीबी से ऊपर आया है, अब दिलीप कुमार के कहने पर 25 फिल्में छोड़ रहा है। इस पर गोविंदा ने कहा, वो बहुत अच्छे आदमी हैं। वो वाकई मेरी परवाह करते हैं। किसी ने इससे पहले मुझे नहीं कहा कि तुम मर जाओगे फिल्में कर-करके। बातचीत में गोविंदा ने ये भी बताया है कि वो एक साथ इतनी फिल्में करते थे कि कभी किसी सेट पर उनका स्पॉटबॉय बेहोश हो जाता था, तो कभी वो खुद बेहोश हो जाते थे। एक ऐसे ही किस्से पर गोविंदा ने कहा कि वो एक बार सेट पर बेहोश हो गए थे। उन्होंने होश आते साथ डायरेक्टर से कहा कि चलिए शूट कर लेते हैं। इस पर डायरेक्टर ने उन्हें बताया कि वो पूरे डेढ़ दिन बाद बेहोशी से उठे हैं। 100 करोड़ की फिल्म ठुकराई तो खुद को शीशे में देखकर थप्पड़ मारे बातचीत में गोविंदा ने ये भी बताया कि बीते साल जब उनके बारे में ये खबरें थीं कि उनके पास काम नहीं है। उसी समय उन्होंने 100 करोड़ की फिल्म ठुकराई थी। इस पर गोविंदा ने कहा, मैं शीशे के आगे खड़ा होकर खुद को थप्पड़ मारता था। कहता था कि मेरा दिमाग खराब हो गया है। इतने पैसे मिलते तो अपने आप को फाइनेंस कर देता। उसमें रोल वही है, जो अब चल रहा है।
दिलीप कुमार की वजह से गोविंदा ने छोड़ी 25 फिल्में:एक्टर बोले- अनपढ़ था,फिल्म लाइन के हाथ लगा, वो नहीं होते तो मार दिया जाता
Published on: मार्च 10, 2025 1:20 अपराह्न (IST) |
Last Updated: मार्च 10, 2025 1:23 अपराह्न (IST) |
Author: Kapil Sharma |
Categories: Entertainment News
80-90 के दशक के सुपरस्टार रहे गोविंदा ने मुकेश खन्ना को दिए इंटरव्यू में बताया है … दिलीप कुमार की वजह से गोविंदा ने छोड़ी 25 फिल्में:एक्टर बोले- अनपढ़ था,फिल्म लाइन के हाथ लगा, वो नहीं होते तो मार दिया जाताRead more
