Posted in

ट्रंप ने भारत पर 27 प्रतिशत की छूट वाली टैरिफ लगाई जो कई एशियाई देशों की तुलना में सबसे कम है सूची देखें

US Reciprocal Tariff: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में दूसरी बार सत्ता में आने … ट्रंप ने भारत पर 27 प्रतिशत की छूट वाली टैरिफ लगाई जो कई एशियाई देशों की तुलना में सबसे कम है सूची देखेंRead more

US Reciprocal Tariff: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जनवरी में दूसरी बार सत्ता में आने के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। 2 अप्रैल 2025 को उन्होंने दुनिया के विभिन्न देशों पर उत्तरदायी शुल्क लगाने की घोषणा की, जिससे वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। यह कदम अमेरिकी उत्पादों के आयात पर लगाए गए उच्च टैरिफ के जवाब में उठाया गया है। रेसिप्रोकल टैरिफ को एक प्रकार की व्यापार नीति माना जा सकता है, जिसमें एक देश दूसरे देश के व्यापार प्रतिबंधों का सामना करने के लिए टैरिफ में वृद्धि करता है।

भारत पर लगाया गया डिस्काउंटेड टैरिफ

ट्रंप ने भारत समेत 60 से ज्यादा देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लागू किया है। इसका कारण अनफेयर ट्रेड पॉलिसी को बताया गया है। भारतीय निर्यात को 9 अप्रैल से ट्रंप के 27 प्रतिशत उत्तरदायी शुल्क का सामना करना पड़ेगा। ट्रंप का कहना है कि भारत पर डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया गया है।

Also Read: बाबू जगजीवन राम जयंती के अवसर पर शनिवार 5 अप्रैल को बैंक की छुट्टी

व्हाइट हाउस के अनुसार, भारत अमेरिका पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाता है। हालांकि, विदेशों में बनी कारों और ऑटो पार्ट्स को ट्रंप के रेसिप्रोकल टैरिफ से छूट दी गई है, जिन पर पहले से 25 प्रतिशत टैरिफ लागू है। इसके अतिरिक्त, कॉपर, फार्मास्यूटिकल्स, सेमीकंडक्टर, खनिज और कई ऊर्जा उत्पादों पर भी छूट दी गई है।

हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि यह भारत के लिए फायदेमंद है क्योंकि भारत पर यह टैरिफ कई अन्य एशियाई देशों की तुलना में कम है। इसका सबसे बड़ा असर लाओस, मेडागास्कर, कंबोडिया और लेसोथो जैसे देशों पर पड़ा है। आइए उन देशों पर नजर डालते हैं जिन पर अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ का सबसे अधिक और सबसे कम प्रभाव पड़ा है-

इन देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ

वियतनाम – 46 प्रतिशत
मेडागास्कर – 47 प्रतिशत
लाओस – 48 प्रतिशत
कंबोडिया – 49 प्रतिशत
लेसोथो – 50 प्रतिशत

टैरिफ से सबसे कम प्रभावित देश

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य – 11 प्रतिशत
कैमरून – 12 प्रतिशत
चाड – 13 प्रतिशत
इक्वेटोरियल गिनी – 13 प्रतिशत
नाइजीरिया – 14 प्रतिशत
वेनेजुएला – 15 प्रतिशत

पाकिस्तान पर भारत से ज्यादा टैरिफ

अमेरिका ने भारत के दो पड़ोसी देशों पर भारत की तुलना में अधिक टैरिफ लागू किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने चीन पर 34 प्रतिशत और पाकिस्तान पर 30 प्रतिशत टैरिफ लगाया है। बांग्लादेश पर 37 प्रतिशत का टैरिफ लगाया गया है। भूकंप से प्रभावित म्यांमार पर ट्रंप ने 4 प्रतिशत का उत्तरदायी शुल्क लगाया है।

ये भी पढ़ें:

क्या ट्रंप के टैरिफ के चलते भारत में आसान होगा Apple का कारोबार? कंपनी के सामने आई ये बड़ी मुश्किल

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb

Exit mobile version