फरवरी 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड में कुल 29,303 करोड़ रुपए का निवेश किया गया, जो जनवरी 2025 के मुकाबले 26.1% की गिरावट दर्शाता है। जनवरी में इस क्षेत्र में 39,687 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। असोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, सभी प्रकार की म्यूचुअल फंड स्कीम्स में कुल इनफ्लो 1.47 लाख करोड़ रुपए घटा है। फरवरी में नेट इनफ्लो 40,063 करोड़ रुपए रहा, जबकि पिछले महीने यह आंकड़ा 1.88 लाख करोड़ रुपए था।
जनवरी में म्यूचुअल फंड का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 7% की कमी के साथ 64.53 लाख करोड़ रुपए रहा, जो पहले 67.25 लाख करोड़ रुपए था। ओपन-एंडेड इक्विटी फंडों में लगातार 48वें महीने निकासी से अधिक निवेश हुआ है, जिससे यह सकारात्मक जोन में बना हुआ है। इस दौरान, थीमैटिक/सेक्टोरल और फ्लेक्सी कैप फंडों में अधिक निवेश देखने को मिला है।
Also Read: सिद्धारामैया ने बताया है कि कर्नाटक सरकार का उद्देश्य है 2025-26 में 4.08 लाख करोड़ रुपये जुटाना।
फरवरी में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के माध्यम से मासिक निवेश 26,000 करोड़ रुपए के स्तर से थोड़ा कम रहा। जनवरी में इसका आंकड़ा 26,400 करोड़ रुपए था, जबकि इस महीने SIP का योगदान 25,999 करोड़ रुपए रहा।
म्यूचुअल फंड AUM का अर्थ है कि म्यूचुअल फंड हाउसेज द्वारा रखी गई सिक्योरिटीज की वर्तमान बाजार मूल्य को एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) कहा जाता है।