ग्वालियर से सागर जा रही एक बस बड़ागांव के पास पलट गई, जिसके परिणामस्वरूप 10 मजदूर घायल हो गए। इनमें से दो की स्थिति गंभीर थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह हादसा इंदौर से सागर जा रही एक बस के साथ टकराने के कारण हुआ था।
घटना सुबह लगभग 6 बजे बड़ागांव के निकट टीकमगढ़-सागर राजमार्ग पर कृषि उपज मंडी के पास हुई। ग्वालियर से सागर जा रही बस के पलटने के बाद उसमें सवार 10 मजदूर घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल दो व्यक्तियों को टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार, इंदौर से सागर जाने वाली बस टीकमगढ़ से होकर भोपाल की ओर जा रही थी। इसी दौरान ग्वालियर से टीकमगढ़ होते हुए सागर जा रही बस के साथ मंडी के पास टकराव हुआ, जिससे ग्वालियर-सागर बस असंतुलित होकर खंती में पलट गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
घायलों में ग्वालियर बस में सवार सागर जिले के शाहगढ़ निवासी भवानी बाई अहिरवार, गणेशी अहिरवार, लखन अहिरवार, गढ़ाकोटा निवासी मोनू सोनी, नंदकिशोर लखनऊ, मनोज अहिरवार अगौडी तथा क्लीनर राकेश अहिरवार शामिल हैं।
डॉ विकास सिंह बघेल ने बताया कि भवानी बाई और नंदकिशोर को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। बाकी यात्रियों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इनमें से अधिकांश मजदूर थे जो ग्वालियर से अपने घर जा रहे थे।
इंदौर-भोपाल बस के आगे के शीशे टूट गए लेकिन वह पलटने से बच गई। इंदौर-भोपाल बस के चालक मनोज पंडित थे, जबकि ग्वालियर-सागर बस के चालक राजेश पटेल थे।