Posted in

इंदौर से रायपुर होकर विशाखापट्टनम के लिए आज से उड़ान सेवा शुरू

इंदौर से विशाखापटनम के लिए सीधी उड़ान सेवा अब शुरू हो गई है। यह उड़ान इंदौर … इंदौर से रायपुर होकर विशाखापट्टनम के लिए आज से उड़ान सेवा शुरूRead more

इंदौर से विशाखापटनम के लिए सीधी उड़ान सेवा अब शुरू हो गई है। यह उड़ान इंदौर से निकलकर रायपुर होते हुए विशाखापटनम तक जाएगी। इस नई उड़ान से यात्रियों को इंदौर से विशाखापटनम के लिए एक और विकल्प मिलेगा। रायपुर एयरपोर्ट पर विमान 20 मिनट तक रुकेगा।

इस उड़ान की शुरुआत से यात्रियों को अतिरिक्त यात्रा की सुविधा मिलेगी। 31 मार्च से इंदौर-रायपुर उड़ान की सुविधा विशाखापटनम तक उपलब्ध होगी। यह विमान रायपुर के बाद विशाखापटनम के लिए आगे बढ़ेगा।

Also Read: दंतेवाड़ा में अमित शाह का बयान- नक्सली मारे जाने पर कोई खुश नहीं होता

समर सीजन की शुरुआत के साथ इंदौर एयरपोर्ट पर लगभग एक दर्जन उड़ानों का समय भी बदला गया है। रनवे सुधार के लिए एक अप्रैल से समय बढ़ाकर आठ घंटे किया जा रहा है। इसके चलते रात 10.30 से 12 बजे और सुबह 6 से 6.30 बजे तक संचालित होने वाली उड़ानों का कार्यक्रम बदला गया है।

एयरपोर्ट से प्रतिदिन 100 उड़ानें संचालित होंगी। इंदौर से पुणे के लिए भी एक नई उड़ान शुरू हो चुकी है। यह उड़ान इंदौर से पुणे जाएगी, लेकिन वापसी में इंदौर नहीं आएगी। 15 अप्रैल से नार्थ गोवा के लिए भी सीधी उड़ान शुरू होने वाली है, जिससे इंदौर से दोनों गोवा के लिए कनेक्टिविटी मिलेगी।

इंदौर-रायपुर की सीधी उड़ान सोमवार से विशाखापटनम के लिए जाएगी। यह विमान रायपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों को उतारने के बाद विशाखापटनम की ओर बढ़ेगा। यहां पर विमान 20 मिनट तक रुकेगा, जिसमें यात्री उतरने और चढ़ने का काम कर सकेंगे।

उड़ानों का समय इस प्रकार रहेगा:

इंदौर-रायपुर-विशाखापटनम 6ई 7295 उड़ान सुबह 6.35 बजे इंदौर से रवाना होगी और 8.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद 8.50 बजे उड़ान भरकर 10.20 बजे विशाखापटनम पहुंचेगी।

विशाखापटनम-रायपुर-इंदौर 6ई 7296 उड़ान विशाखापटनम से 11 बजे रवाना होगी और 12.30 बजे रायपुर पहुंचेगी। फिर 12.50 बजे उड़ान भरकर 2.45 बजे इंदौर पहुंचेगी।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb