Posted in

Grahan 2025: मार्च में 15 दिन के अंदर लगेंगे 2 ग्रहण, इन 5 राशियों के जीवन में आएगा तूफान

मार्च महीने में दो ग्रहण होंगे, जिनका पांच राशियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। 14 मार्च को … Grahan 2025: मार्च में 15 दिन के अंदर लगेंगे 2 ग्रहण, इन 5 राशियों के जीवन में आएगा तूफानRead more

मार्च महीने में दो ग्रहण होंगे, जिनका पांच राशियों पर नकारात्मक असर पड़ेगा। 14 मार्च को चंद्र ग्रहण और 28 मार्च को सूर्य ग्रहण होगा। हालांकि, ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेंगे, फिर भी इनका असर राशियों पर पड़ेगा।

Grahan 2025: मार्च में 15 दिन के अंदर लगेंगे 2 ग्रहण, इन 5 राशियों के जीवन में आएगा तूफान
मार्च के महीने ये राशि वाले रहें सावधान। (फाइल फोटो)

HighLights

  1. 14 मार्च को चंद्र ग्रहण लगेगा।
  2. 28 मार्च को सूर्य ग्रहण लगेगा।
  3. पांच राशियों पर बुरा असर।

धर्म डेस्क, इंदौर। ज्योतिषीय गणना की मानें तो मार्च का महीना होली के त्योहार के कारण खुशियां लेकर आएगा, लेकिन यह ग्रह नक्षत्रों के कारण बहुत ही खास होने वाला है। इस महीने 2 ग्रहण लगने वाले हैं, जिनका सीधा असर पांच राशियों पर बहुत ही बुरा पड़ने वाला है।

Also Read: होली 2025: होली का त्योहार असल में क्या है? क्या यह जन जागरूकता का लोक उत्सव, मौसम परिवर्तन का अवसर और सामाजिक मेलजोल का प्रतीक है?

14 मार्च को होली पर चंद्र ग्रहण लगने वाला है। उसके ठीक 15 दिन बाद सूर्य ग्रहण लगने वाला है। इन दोनों ग्रहण में सूतक नहीं लगेंगे, क्योंकि यह भारत में नहीं दिखने वाले हैं।

इस आर्टिकल में आपको विस्तार से उन पांच राशियों पर पड़ने वाले नकारात्मक असर के बारे में बताने वाले हैं….

सिंह

naidunia_image

मार्च में लगने वाले सूर्य और चंद्र ग्रहण का असर सिंह राशि पर बुरा पड़ेगा। इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि उन्हें गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। करियर और व्यवसाय में काफी परेशानियां झेलने होंगी। इस दौरान निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला न करें।

कन्या

naidunia_image

कन्या राशि में चंद्रमा और केतु का मिलन हो रहा है। यह ग्रहण का योग बना रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य व आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ेगा। इस दौरान मानसिक तनाव रहेगा। ऐसे में हर फैसला बहुत ही शांति से करें। जल्दबाजी आपको नुकसान पहुंचा सकती है। नौकरी और कारोबार के क्षेत्र में नकारात्मकता फैलेगी।

ये वीडियो भी देखें

तुला

naidunia_image

तुला राशि के जातकों के लिए सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण नकारात्मकता लेकर आ रहा है। इस राशि के जातकों को ग्रहण के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। पारिवारिक कलह नुकसान पहुंचा सकती है। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। व्यापार और नौकरी क्षेत्र में नुकसान झेलना पड़ सकता है।

ये वीडियो भी देखें

मकर

naidunia_image

मकर राशि के चंद्र व सूर्य ग्रहण का समय आर्थिक चुनौतियां लेकर आ सकता है। आपके सामने बाधां आएंगी, जिससे सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए जांच करवाते रहें। नौकरीपेशा जातकों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। आपके खिलाफ साजिश हो सकती है।

मीन

naidunia_image

मीन राशि के जातकों के लिए चंद्र व सूर्य ग्रहण हर मोर्च पर समस्याएं लेकर आएंगे। आर्थिक के साथ-साथ स्वास्थ्य समस्याओं से भी गुजरना पड़ सकता है। इस दौरान ध्यान व योग करें। यह आपको लाभ पहुंचा सकता है। आर्थिक निवेश से बचें, क्योंकि यह भारी पड़ सकता है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb