Posted in

CUET UG 2025: जो विषय 12वीं में नहीं पढ़ा, क्‍या उसमें भी दे सकते हैं सीयूईटी?

CUET UG 2025: सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन चालू है. 22 मार्च तक आवेदन चलेंगे. एनटीए … CUET UG 2025: जो विषय 12वीं में नहीं पढ़ा, क्‍या उसमें भी दे सकते हैं सीयूईटी?Read more

CUET UG 2025: सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन चालू है. 22 मार्च तक आवेदन चलेंगे. एनटीए ने इस बार आवेदन के नियमों में कई बदलाव किए हैं. इसको लेकर तमाम स्टूडेंट्स कन्फ्यूज हैं.


CUET UG 2025: देश की चुनिंदा यूनिवर्सिटीज में पढ़ने का ख्‍वाब देखने वाले तमाम युवा इन दिनों CUET 2025 के लिए आवेदन कर रहे हैं. इसकी लास्‍ट डेट 22 मार्च है, और आवेदन के लिए महज चंद दिन ही बचे हैं, लेकिन कई ऐसी बातें हैं, जो CUET के आवेदन करने वाले स्‍टूडेंट्स को परेशान कर रही हैं. असल में NTA ने CUET को लेकर नियमों में कई बदलाव किए हैं, जिसकी वजह से स्‍टूडेंट्स कंफ्यूजन में हैं. एक सवाल सब्जेक्ट सेलेक्शन को लेकर भी उठ रहा है- जो विषय 12वीं में नहीं पढ़ा, क्‍या उसमें भी CUET दे सकते हैं? आइए आपको इसका जवाब बताते हैं…

Also Read: PM Internship Scheme : पीएम इंटर्नशिप के लिए अब 31 मार्च तक आवेदन का मौका, सवा लाख से अधिक पदों पर होगी भर्ती

NTA CUET: 12वीं में न पढ़ा विषय, फिर भी CUET दे सकते हैं?
असल में CUET परीक्षा पैटर्न को लेकर जो बदलाव किए गए हैं, उसके तहत नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यह नियम लागू किया है कि अगर किसी स्टूडेंट ने 12वीं में किसी विषय की पढ़ाई नहीं भी की हो, तो भी वह उस विषय में CUET दे सकते हैं, हालांकि, इसके साथ एक शर्त भी जोड़ी गई है कि जिस यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन लेना चाहते हैं, उसके एडमिशन नियमों को भी जरूर देख लें.

University Rule: यूनिवर्सिटी के अलग-अलग नियम
NTA के नियमों के ठीक उलट, कई यूनिवर्सिटीज ने अपने अलग नियम बनाए हैं. दिल्‍ली यूनिवर्सिटी समेत कई विश्वविद्यालयों ने यह स्पष्ट किया है कि CUET के लिए उम्मीदवार उन्हीं सब्जेक्ट्स में परीक्षा दें, जो उन्होंने 12वीं में पढ़े हैं. अब NTA और यूनिवर्सिटी के नियमों में अंतर होने की वजह से स्टूडेंट्स में काफी कंफ्यूजन है. उन्हें CUET के लिए सब्जेक्ट मैपिंग करने में मुश्किल हो रही है. आवेदन के समय उन्हें हर यूनिवर्सिटी का एडमिशन क्राइटेरिया देखना होगा, तभी वे सही विषय का चुनाव कर सकेंगे. साथ ही, उन्हें यह भी पता लगाना होगा कि NTA का यह नियम किन-किन यूनिवर्सिटीज पर लागू हो रहा है और किन पर नहीं.

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb