newsstate24 Logo

सेवनी समाचार मामा के साथ मिलकर सोना चांदी व्यापारी भाइयों ने लूटे 24 लाख रुपये के आभूषण

पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि 30 मार्च को मामा विकास सोनी के साथ मिलकर उन्होंने खवासा निवासी नारायण सोनी के साथ लूट की योजना बनाई थी। आरोपियों को मालूम था कि नारायण सोनी रोज की तरह कुरई स्थित अपनी दुकान बंद कर सोने-चांदी के आभूषणों को [...]

Published: Wednesday 2 April, 2025 at 12:22 am | Modified: Friday 4 April, 2025 at 03:05 am | By: Kapil Sharma | 📂 Category: शहर और राज्य

Social ShareFacebookXWhatsAppInstagramLinkedIn
सेवनी समाचार मामा के साथ मिलकर सोना चांदी व्यापारी भाइयों ने लूटे 24 लाख रुपये के आभूषण

पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि 30 मार्च को मामा विकास सोनी के साथ मिलकर उन्होंने खवासा निवासी नारायण सोनी के साथ लूट की योजना बनाई थी। आरोपियों को मालूम था कि नारायण सोनी रोज की तरह कुरई स्थित अपनी दुकान बंद कर सोने-चांदी के आभूषणों को बैग में रखकर बाइक से अपने घर खवासा लौटेगा।

दुकानदार से लूटे गए आभूषण।

HighLights

  1. महाराष्ट्र भंडारा से आकर दुकानदार को टक्कर देकर जेवर से भरा बैग लूटा गया।
  2. पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपियों का खुलासा कर लूट का सामान बरामद किया।
  3. राजफाश में शामिल पुलिस टीम ने एसपी को मामले की जानकारी दी।

Newsstate24 प्रतिनिधि, सिवनी। कुरई की दुकान से 30 मार्च की शाम को 24 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग अपने कंधे पर लटकाए व्यापारी को लूटने वाले आरोपियों को कुरई पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ लिया है। यह खास है कि लूट करने वाले आरोपियों में से एक भाई संदीप सोनी (25) कुरई बाजार में और दूसरा भाई संजीत सोनी (25) भंडारा के हरदुली में एक ज्वेलरी दुकान चलाता है। इस वारदात में शामिल उनका मामा विनोद सोनी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

एसपी ने कहा 25 मिनट में हुई लूट

पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने 1 अप्रैल को पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कुरई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर सोने-चांदी व्यापारी के साथ महज 25 मिनट में आरोपियों ने चतुराई से लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए। प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण प्रार्थी पर जानलेवा हमला और लूट की घटना हुई है। व्यापारी से लूटा गया सोने-चांदी का बैग आरोपियों ने महाराष्ट्र भंडारा के हरदुली में संजीत की ज्वेलरी दुकान में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।

naidunia_image

आरोपियों से जब्त लूट के जेवर। Newsstate24

यह है पूरा घटनाक्रम

  • 31 मार्च को खवासा निवासी प्रार्थी नारायण पुत्र गणेश सोनी (23) ने कुरई पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी कुरई बाजार चौक में सौरभ ज्वेलर्स के नाम से दुकान है।
  • 30 मार्च को जेवर से भरा बैग कंधे में लटकाए वह अपने घर खवासा बाइक से अकेले जा रहा था।
  • एनएच44 सिवनी से नागपुर रोड पर लगभग सात बजे रिड्डी टेक तिराहा के आगे पहुंचते ही एक सफेद रंग की कार पीछे से आकर टक्कर मार दी और आगे जाकर रुक गई।
  • टक्कर लगने से व्यापारी का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक सहित सड़क पर गिर गया। इसी बीच एक अन्य बाइक पर सवार दो लोग उसके पास आए और सोने-चांदी के जेवर से भरा बैग छीनने का प्रयास करने लगे।
  • प्रार्थी ने बैग नहीं छोड़ा तो एक व्यक्ति ने कंधे पर डंडा मारकर उसे चोट पहुंचाई और बैग छिन लिया।
  • इस दौरान आगे खड़ी कार से एक व्यक्ति उतरा और बोला कि जल्दी भागो। लूट के समय बैग छीनने वाले व्यक्ति का चेहरा पहचानने की बात प्रार्थी ने बताई।
  • प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि बैग में सोने के डबल कुंदा पेंडल, सिंगल कुंदा पेंडल, झाला, चेन टॉप्स, अंगूठी, पत्ती, दाने, झुमके, लेडीज अंगूठी, फैंसी लटकन, हाय चैन और चांदी की पायल, हाफ कर्दन, अंगूठी, लेडीज अंगूठी, जुड़वे, बिछियां, झालर पायल, फैंसी पायल, लाकेट, चांदी छन्नी, बच्चों के कड़े आदि कुल 24 लाख रुपये मूल्य के जेवर लूटकर ले गए। इसके बाद कुरई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धाराएं 309(4) और 309(6) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया गया

घटना की जानकारी मिलते ही अज्ञात आरोपियों को पकड़ने और लूट का सामान बरामद करने के लिए एसपी सुनील मेहता ने एएसपी जीडी शर्मा और एसडीओपी ललित गठरे के निर्देशन में कुरई थाना प्रभारी कृपाल शाह तेकाम, सिवनी सायबर सेल प्रभारी और अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागडे की एक टीम बनाई। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र भंडारा के अंधरगांव निवासी संजीत सोनी और उसके भाई संदीप सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

कुरई से पीछा कर रहे थे आरोपी

  • व्यापारी के कुरई से जेवर लेकर निकलते ही आरोपी संदीप सोनी सफेद रंग की कार क्र. एमपी 01 एएच 8040 और संजीत सोनी, विकास सोनी बाइक क्र. एमएच 36 एडी 3650 से उनका पीछा कर रहे थे।
  • सिवनी से नागपुर नेशनल हाईवे पर सुनसान सड़क देखकर संदीप सोनी ने कार से प्रार्थी नारायण सोनी की बाइक को टक्कर मारकर सड़क पर गिरा दिया और आगे जाकर कार रोक दी।
  • पीछे आ रहे बाइक सवार मामा-भांजे विकास और संजीत ने व्यापारी के कंधे पर डंडे से हमला कर बैग छीन लिया।
  • लूट के बाद आरोपियों ने अपनी कार को रिड्डी के पास छिपा दिया जबकि जेवरों से भरा बैग बाइक से हरदुली स्थित संजीत की दुकान पर ले जाकर छिपा दिया।

कार्रवाई में इनका योगदान रहा

पुलिस ने महाराष्ट्र भंडारा जिले के अंधरगांव निवासी आरोपी संदीप पुत्र लखिन्दर सोनी और उसके भाई संजीत सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप कुरई में दिवाकर ज्वेलर्स का संचालन करता है। वहीं, आरोपियों का मामा विकास सोनी फरार है, जिसकी तलाश अभी जारी है। लूट का खुलासा करने में एसडीओपी ललित गठरे के नेतृत्व में बनाई गई टीम में कुरई थाना प्रभारी कृपाल शाह तेकाम, अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागडे, एएसआई देवेंद्र जायसवाल (साइबर सेल), एएसआई अजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सत्यकुमार इनवाती, आरक्षक बालचंद नगरधने, अविनाश पाण्डेय, यशपाल उइके, दिनेश मसखरे, जयंत भलावी, चेतन शर्मा, अजय बघेल (साइबर सेल), सैनिक प्रकाश जंघेला शामिल रहे।

Related Articles

About Author