पूछताछ के दौरान दोनों ने लूट की घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि 30 मार्च को मामा विकास सोनी के साथ मिलकर उन्होंने खवासा निवासी नारायण सोनी के साथ लूट की योजना बनाई थी। आरोपियों को मालूम था कि नारायण सोनी रोज की तरह कुरई स्थित अपनी दुकान बंद कर सोने-चांदी के आभूषणों को [...]
Published: Wednesday 2 April, 2025 at 12:22 am | Modified: Friday 4 April, 2025 at 03:05 am | By: Kapil Sharma | 📂 Category: शहर और राज्य
Newsstate24 प्रतिनिधि, सिवनी। कुरई की दुकान से 30 मार्च की शाम को 24 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरों से भरा बैग अपने कंधे पर लटकाए व्यापारी को लूटने वाले आरोपियों को कुरई पुलिस ने 24 घंटे में पकड़ लिया है। यह खास है कि लूट करने वाले आरोपियों में से एक भाई संदीप सोनी (25) कुरई बाजार में और दूसरा भाई संजीत सोनी (25) भंडारा के हरदुली में एक ज्वेलरी दुकान चलाता है। इस वारदात में शामिल उनका मामा विनोद सोनी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने 1 अप्रैल को पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया कि कुरई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर सोने-चांदी व्यापारी के साथ महज 25 मिनट में आरोपियों ने चतुराई से लूट की घटना को अंजाम दिया और फिर मौके से फरार हो गए। प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण प्रार्थी पर जानलेवा हमला और लूट की घटना हुई है। व्यापारी से लूटा गया सोने-चांदी का बैग आरोपियों ने महाराष्ट्र भंडारा के हरदुली में संजीत की ज्वेलरी दुकान में छिपा दिया था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। इसके साथ ही लूट में इस्तेमाल की गई कार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ली है।
आरोपियों से जब्त लूट के जेवर। Newsstate24
घटना की जानकारी मिलते ही अज्ञात आरोपियों को पकड़ने और लूट का सामान बरामद करने के लिए एसपी सुनील मेहता ने एएसपी जीडी शर्मा और एसडीओपी ललित गठरे के निर्देशन में कुरई थाना प्रभारी कृपाल शाह तेकाम, सिवनी सायबर सेल प्रभारी और अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागडे की एक टीम बनाई। तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र भंडारा के अंधरगांव निवासी संजीत सोनी और उसके भाई संदीप सोनी को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
पुलिस ने महाराष्ट्र भंडारा जिले के अंधरगांव निवासी आरोपी संदीप पुत्र लखिन्दर सोनी और उसके भाई संजीत सोनी को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप कुरई में दिवाकर ज्वेलर्स का संचालन करता है। वहीं, आरोपियों का मामा विकास सोनी फरार है, जिसकी तलाश अभी जारी है। लूट का खुलासा करने में एसडीओपी ललित गठरे के नेतृत्व में बनाई गई टीम में कुरई थाना प्रभारी कृपाल शाह तेकाम, अरी थाना प्रभारी आशीष खोब्रागडे, एएसआई देवेंद्र जायसवाल (साइबर सेल), एएसआई अजय सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक सत्यकुमार इनवाती, आरक्षक बालचंद नगरधने, अविनाश पाण्डेय, यशपाल उइके, दिनेश मसखरे, जयंत भलावी, चेतन शर्मा, अजय बघेल (साइबर सेल), सैनिक प्रकाश जंघेला शामिल रहे।