नई दिल्ली मार्च 2025 के लिए मारुति सुजुकी इंडिया के बिक्री आंकड़े जारी हो गए हैं, जिसमें कंपनी ने लगभग 2 लाख कारों की बिक्री की है। हालांकि, विभिन्न श्रेणियों में बिक्री में कमी देखने को मिली है, फिर भी मारुति सुजुकी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी हुई है। इस उपलब्धि में ब्रेज़ा और [...]
Published: Friday, 4 April 2025 at 08:22 pm | Modified: Saturday, 5 April 2025 at 12:18 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: ऑटो
नई दिल्ली
मार्च 2025 के लिए मारुति सुजुकी इंडिया के बिक्री आंकड़े जारी हो गए हैं, जिसमें कंपनी ने लगभग 2 लाख कारों की बिक्री की है। हालांकि, विभिन्न श्रेणियों में बिक्री में कमी देखने को मिली है, फिर भी मारुति सुजुकी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी बनी हुई है। इस उपलब्धि में ब्रेज़ा और अर्टिगा जैसे प्रमुख मॉडलों का बड़ा योगदान रहा है। अर्टिगा मार्च में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर बनी।
मारुति सुजुकी की कुल बिक्री में 3 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। मार्च में कंपनी की कुल बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 1,92,984 यूनिट हो गई, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह आंकड़ा 1,87,196 यूनिट था। इसमें से घरेलू बाजार में कंपनी ने 1,50,743 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री की, जबकि मार्च 2024 में यह आंकड़ा 1,52,718 यूनिट था।
ऑल्टो और एस-प्रेसो की बिक्री में कमी आई है। मार्च में इनकी बिक्री घटकर 11,655 यूनिट रह गई, जो पिछले साल मार्च में 11,829 यूनिट थी। इसी तरह, बलेनो, डिजायर, इग्निस और स्विफ्ट जैसी कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी मार्च में घटकर 66,906 यूनिट रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 69,844 यूनिट था। भारतीय कार बाजार में एसयूवी, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एमपीवी जैसी बड़ी कारों की मांग में वृद्धि हुई है, जिसका असर मारुति की बिक्री पर भी पड़ा है। कंपनी की ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा, अर्टिगा और एक्सएल6 जैसी बड़ी गाड़ियों की बिक्री मार्च में बढ़कर 61,097 यूनिट हो गई, जो पिछले साल इसी महीने 58,436 यूनिट थी।
मारुति की वैन ईको की बिक्री मार्च में 10,409 यूनिट रही, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 12,019 यूनिट था। इसके अलावा, कंपनी के हल्के व्यावसायिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री भी घटकर 2,391 यूनिट रह गई, जो पिछले साल मार्च में 3,612 यूनिट थी। मार्च 2025 में मारुति का एक्सपोर्ट भी बढ़कर 32,968 यूनिट तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह आंकड़ा 25,892 यूनिट था। वित्तीय वर्ष 2024-25 में मारुति ने कुल 22,34,266 यूनिट बेचीं, जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में यह आंकड़ा 21,35,323 यूनिट था। यह लगातार दूसरा साल है जब कंपनी ने 20 लाख यूनिट से अधिक की बिक्री की है।