1 अप्रैल 2025 से 900 से अधिक दवाइयों के दाम बढ़ने वाले हैं। यदि आप Blood Pressure, Diabetes, Heart Disease या Infection से संबंधित दवाइयां लेते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। NPPA यानी National Pharmaceutical Pricing Authority ने WPI यानी Wholesale Pricing Index के आधार पर दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। [...]
Published: Thursday, 3 April 2025 at 07:54 am | Modified: Friday, 4 April 2025 at 04:51 am | By: Kapil Sharma | 📂 Category: कारोबार
1 अप्रैल 2025 से 900 से अधिक दवाइयों के दाम बढ़ने वाले हैं। यदि आप Blood Pressure, Diabetes, Heart Disease या Infection से संबंधित दवाइयां लेते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण है। NPPA यानी National Pharmaceutical Pricing Authority ने WPI यानी Wholesale Pricing Index के आधार पर दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है।
Azithromycin, Acyclovir, Diclofenac, Ibuprofen जैसी कई आवश्यक दवाइयों की कीमतों में 1.74 प्रतिशत तक की वृद्धि होगी। इसके अलावा Stents की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है। क्या यह बढ़ोतरी आम जनता पर आर्थिक दबाव डालेगी?