Posted in

कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा, हज हाउस कोचिंग केंद्र की सराहना की और सोनिया गांधी तथा मनमोहन सिंह की प्रशंसा की।

Imran Pratapgarhi Criticizes Modi Government: राज्यसभा में कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार पर … कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा, हज हाउस कोचिंग केंद्र की सराहना की और सोनिया गांधी तथा मनमोहन सिंह की प्रशंसा की।Read more

Imran Pratapgarhi Criticizes Modi Government: राज्यसभा में कांग्रेस के नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला किया, जिससे सदन में हंगामा मच गया। उन्होंने सदन में 2009 में सोनिया गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा स्थापित जिडेंशियल कोचिंग एकेडमी की सराहना की, जबकि मोदी सरकार पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस नेता ने कहा, “देशभर की कई विश्वविद्यालयों में दूरदराज के गांवों से आए बच्चों ने महंगी यूपीएससी कोचिंग के बजाय भारत की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी में दाखिला लेना शुरू किया, जिससे उनके प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के सपने साकार होने लगे। इसी प्रेरणा से मुंबई के हज हाउस में 2009 में एक कोचिंग सेंटर की स्थापना की गई, जिसके लिए सरकार से कोई धनराशि नहीं ली गई। यह हाजियों के रजिस्ट्रेशन फीस और सर्विस चार्जेस से बनाए गए हज कमेटी के कॉर्पस के एक हिस्से से शुरू हुआ।

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव 2025: एनडीए की जीत पर कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

‘2023 में कोचिंग सेंटर हुआ बंद’

इमरान प्रतापगढ़ी ने बताया, “लगभग 10 वर्षों तक सफलतापूर्वक चलने वाले इस कोचिंग सेंटर के परिणाम भी शानदार रहे। कई छात्र आईएस और आईपीएस में सफल हुए। महाराष्ट्र की राज्य सेवाओं में भी बच्चों का चयन होने लगा। लेकिन फिर कोविड आ गया। पहले सीटें कम की गईं और फिर तत्कालीन अल्पसंख्यक मंत्री को मौका मिला, जिससे 2023 में इस कोचिंग सेंटर को बंद कर दिया गया। इससे सैकड़ों छात्रों के सपने एक झटके में चूर हो गए।”

‘क्या पीएम कभी देश की बेटी बिल्कीस को अपनापन महसूस करा सकते?’

इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “जब मैं देश के प्रधानमंत्री को प्रोटोकॉल तोड़कर कतर के अमीर शेख तमीम का स्वागत करते देखता हूं या सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद सलमान को गले लगाते हुए देखता हूं, तो मुझे यह सोचकर अफसोस होता है कि काश प्रधानमंत्री अपने देश के गरीबों को भी ऐसा अपनापन महसूस करा पाते। मैं जब प्रधानमंत्री को शेख हसीना का स्वागत करते देखता हूं, तो यह ख्याल आता है कि क्या प्रधानमंत्री अपनी देश की बेटी बिल्कीस को भी ऐसा अपनापन दे सकते हैं।” उन्होंने याद दिलाया कि कभी कैब भोपाली ने कहा था कि “यह दाढ़ी और तिलक धारियां नहीं चलती; हमारे जमाने में मक्कारियां नहीं चलती, दिलों को जोड़ने का काम होना चाहिए।”

क्या है सरकार की समस्या?

कांग्रेस नेता ने कहा, “मेरा अल्पसंख्यक मंत्रालय से अनुरोध है कि हाजियों के पैसे से चलने वाले हज हाउस और कोचिंग सेंटर को फिर से शुरू किया जाए। न केवल इसे फिर से स्थापित किया जाए, बल्कि इसकी सीटें भी बढ़ाई जाएं। जब सरकार को कोई धनराशि नहीं देनी है और हाजियों का कॉर्पस सैकड़ों करोड़ रुपए में इकट्ठा है, तो फिर इस कोचिंग सेंटर को चलाने में सरकार को क्या परेशानी है?”

यह भी पढ़ें- देर रात तेज शोर सुनकर उठा औरंगजेब, किससे कहा कब्र जरा गहरी खोदना?

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb