Posted in

हरियाणा में आज 10वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा: अब तक 320 नकल करने वालों को किया गया गिरफ्तार, कल एक फर्जी छात्रा को पकड़ा गया।

हरियाणा में आज 10वीं बोर्ड की विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा … हरियाणा में आज 10वीं कक्षा का बोर्ड परीक्षा: अब तक 320 नकल करने वालों को किया गया गिरफ्तार, कल एक फर्जी छात्रा को पकड़ा गया।Read more

हरियाणा में आज 10वीं बोर्ड की विज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस परीक्षा में कुल 2,84,829 छात्र शामिल होंगे। यह परीक्षा दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी और शाम 3:30 बजे तक चलेगी। 27 फरवरी से प्रारंभ हुई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में अब तक 320 नकलची पकड़े जा चुके हैं। 10वीं के चार पेपर पहले ही हो चुके हैं, जबकि 12वीं के पांच पेपर संपन्न हो चुके हैं।

सोमवार को आयोजित 12वीं बोर्ड की इतिहास और जीव विज्ञान परीक्षा के दौरान 63 नकल के मामलों की जानकारी मिली है। इसके साथ ही नूंह से एक फर्जी छात्रा को गिरफ्तार किया गया, जो अपनी बहन की जगह पर परीक्षा देने आई थी।

Also Read: अभिनेत्री रान्या ने यूट्यूब के जरिए सोने को छिपाने की कला सीखी: इंटेलिजेंस को बताया- एयरपोर्ट से बैंडेज और कैंची खरीदी, टॉयलेट में जाकर अपने शरीर पर सोना चिपकाया।

सोनीपत में भी नकल कराने का एक मामला सामने आया। 12वीं की परीक्षा के दौरान, खरखौदा के गांव बिधलान स्थित सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में कुछ युवक दीवार फांदकर अंदर जाते हुए दिखाई दिए। स्कूल के एक छात्र ने हाथ में मोबाइल लेकर दीवार के पास खड़े युवकों को प्रश्न पत्र की जानकारी दी। इसके अलावा, स्कूल के सामने स्थित 200 मीटर के दायरे में नकल की पर्चियों का निर्माण किया जा रहा था, जिसमें युवा और बुजुर्ग दोनों शामिल थे। इस दौरान न तो पुलिस कर्मचारी मौजूद थे और न ही स्कूल प्रबंधन का कोई शिक्षक दिखाई दिया।

नकल के मामलों के सामने आने के बाद, हरियाणा सरकार ने विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव अजय चोपड़ा को हटा दिया है। उनकी जगह HCS अधिकारी डॉ. मुनीष नागपाल को नया सचिव नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, दो दिन पहले डॉ. पवन कुमार को बोर्ड का नया चेयरमैन बनाया गया, जो पहले चरखी दादरी के राजकीय कॉलेज के प्रिंसिपल थे। इससे पहले IAS अधिकारी पंकज अग्रवाल चेयरमैन की जिम्मेदारी निभा रहे थे। साथ ही, जींद के PGT शिक्षक सतीश कुमार को बोर्ड के उप-चेयरमैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb

Exit mobile version