Posted in

पत्नी के प्रेम संबंध से नाराज पति ने प्रेमी के कान काट दिए

जोधपुर की एक महिला को शादी के बाद किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध बनाना … पत्नी के प्रेम संबंध से नाराज पति ने प्रेमी के कान काट दिएRead more

जोधपुर की एक महिला को शादी के बाद किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध बनाना महंगा पड़ गया। वह अपने प्रेमी से लगातार मोबाइल पर बातें करती थी। हालांकि, उसके पति को इस बात की जानकारी थी। एक दिन जब पति का धैर्य टूट गया, तो उसने अपनी पत्नी के प्रेमी को पकड़ लिया। गुस्से में आकर पति ने प्रेमी के कान काट दिए। अब यह मामला पुलिस के पास पहुंच चुका है।

प्रेम संबंधों से नाराज पति ने पत्नी के प्रेमी के कान काटने के साथ ही उस पर फायरिंग भी की। घायल प्रेमी को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना जोधपुर के बोरानाडा थाना क्षेत्र में हुई है। पति और उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है।

Also Read: संसद का बजट सत्र लाइव: भारतीय रेलवे की नई उपलब्धियों का सफर, ऑस्ट्रेलिया से लेकर फ्रांस तक निर्यात में शानदार बढ़ोतरी!

डीसीपी राजर्षी राज ने बताया कि बिलाड़ा निवासी प्रेमसुख विश्नोई की पत्नी से रमेश विश्नोई फोन पर बातचीत करता था और उसने इसके लिए उसे मोबाइल भी दे रखा था। प्रेमसुख को इस बात की जानकारी थी। इस मुद्दे पर पति-पत्नी के बीच कई बार विवाद भी हुए। प्रेमसुख की रमेश से रंजिश भी हो गई थी। रमेश ट्रक चलाता है और बुधवार रात 2 बजे उसने प्रेमसुख की पत्नी से बातचीत की। इससे नाराज होकर प्रेमसुख ने अपने साथियों के साथ रमेश का पता लगाना शुरू किया। उसे जानकारी मिली कि रमेश बोरानाड़ा स्थित पेप्सी फैक्ट्री के लिए चीनी लाया है। इस पर वह वहां अपने साथियों के साथ पहुंचा और ट्रक में सो रहे रमेश का अपहरण कर उसके कान का भाग काट दिया। साथ ही उसने उस पर गोलियां भी चलाईं। फायरिंग के दौरान रमेश के पेट में गोली लग गई, जिसे मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती किया गया है।

बोरानाड़ा थाना अधिकारी शकील खान ने बताया कि लाम्बा गांव निवासी रमेश कुमार ने एक शिकायत दर्ज कराई है। उसमें बताया गया है कि वह पेप्सी फैक्ट्री में गाड़ी लेकर आया था और इस दौरान प्रेमसुख और उसके अन्य साथी उसका अपहरण कर उसे पीटने लगे। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और घटनास्थल से सबूत जुटाने का काम जारी है। डीसीपी वेस्ट राजश्री राज वर्मा ने कहा कि रात 2 बजे फायरिंग की घटना हुई थी और पुलिस की टीम आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb