Posted in

‘होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुम्मा तो 52 बार होता है’: संस्कृति मंत्री के बयान पर कांग्रेस विधायक ने कहा- ऐसे मुद्दों को टीआरपी के लिए उठाते हैं।

14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इसी दिन रमजान का दूसरा जुम्मा भी आएगा। … ‘होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुम्मा तो 52 बार होता है’: संस्कृति मंत्री के बयान पर कांग्रेस विधायक ने कहा- ऐसे मुद्दों को टीआरपी के लिए उठाते हैं।Read more

'होली साल में एक बार जुम्मा 52 बार आता है':संस्कृति मंत्री के बयान पर कांग्रेस विधायक बोले-टीआरपी के लिए ऐसे मुद्दे लाते हैं

14 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा। इसी दिन रमजान का दूसरा जुम्मा भी आएगा। उत्तर प्रदेश के संभल में पुलिस विभाग के सर्किल ऑफिसर (CO) अनुज चौधरी के बयान के बाद से बयानबाजी का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। मध्य प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने होली और जुम्मे के एक साथ आने पर टिप्पणी की है कि होली साल में केवल एक बार आती है जबकि जुम्मा 52 बार। उन्होंने कहा कि दोनों त्योहार एक साथ पड़ रहे हैं और मध्य प्रदेश हमेशा शांति का टापू बना रहेगा।

Also Read: बाउंड्री वॉल को तोड़ते हुए घर में घुसी अनियंत्रित बस: बाहर बैठी महिला को कुचल दिया, मौत; यात्री सुरक्षित, चालक मौके से फरार

मंत्री ने कहा कि हम सभी इस मामले को लेकर निश्चिंत हैं। होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा, इसमें कोई समस्या नहीं होगी। उत्तर प्रदेश की तर्ज पर नमाज के समय में बदलाव पर उन्होंने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि जुम्मा हर शुक्रवार आता है। इसीलिए समय में बदलाव करना जरूरी है ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे।

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नमाज हमेशा तय समय पर होती है। उन्होंने यह भी बताया कि मध्य प्रदेश की जनता शांति पसंद है और दोनों त्योहार अच्छे से मनाए जाएंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि वे नफरत फैलाने वालों की बातों में न आएं और संयम से दोनों त्योहार मनाएं।

संभल के सीओ अनुज चौधरी ने कहा कि जिस तरह मुस्लिम ईद का इंतजार करते हैं, उसी प्रकार हिंदू भी होली की प्रतीक्षा करते हैं। उन्होंने कहा कि होली का दिन साल में एक बार आता है, जबकि जुम्मा 52 बार। अगर किसी को लगता है कि होली के रंग से उसका धर्म प्रभावित होता है, तो उसे उस दिन घर पर रहना चाहिए। उनका मानना है कि रंग से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता, बल्कि दिल का बड़ा होना जरूरी है।

इंदौर में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुस्लिम समुदाय के लोगों को होली मनाने में शामिल होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जुमे की नमाज हर शुक्रवार होती है, जबकि होली साल में एक बार आती है। इसलिए मुस्लिम भाइयों को चाहिए कि वे भी इस त्योहार का आनंद लें, यह इस्लाम के खिलाफ नहीं है। विजयवर्गीय ने यह बात तब कही जब वे अपने समर्थकों के साथ छावा मूवी देखने पहुंचे थे। उनके साथ मंत्री तुलसी सिलावट, विधायक रमेश मेंदोला, भाजपा नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb