लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाने में अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के मालिक प्रणव अंसल और सुशील अंसल सहित अन्य कर्मचारियों के खिलाफ बुधवार को पांच नए धोखाधड़ी के मामले दर्ज किए गए हैं।
इन आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने कुल पांच पीड़ितों से लगभग 1.46 करोड़ रुपए की ठगी की है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
हजरतगंज के निवासी रोहित अग्रवाल ने जानकारी दी कि उन्होंने अपनी कंपनी के लिए 2021 में अंसल में एक प्लॉट बुक कराया था। इसके लिए उन्होंने फरवरी 2021 में दो किस्तों में 1.01 करोड़ रुपए का भुगतान किया। हालांकि, अंसल ने उन्हें प्लॉट का कब्जा नहीं दिया। जब उन्होंने दबाव डाला, तो कंपनी ने आवंटन पत्र जारी किया, लेकिन रजिस्ट्री करने में असफल रही।
वहीं, वृंदावन के निवासी जैनेंद्र प्रसाद मिश्र ने बताया कि उन्होंने 2010 में अंसल में 288 वर्ग गज के लिए 11.50 लाख रुपए का भुगतान अक्टूबर में किया था। लेकिन कंपनी ने उस आवंटित जमीन के स्थान पर दूसरी जगह 260 वर्ग मीटर का प्लॉट दे दिया। इसी तरह, अंसल के जीवन इंक्लेव में अक्टूबर 2011 में बुक कराया गया एक फ्लैट जिसकी कीमत 19.46 लाख रुपए थी, का भी कब्जा नहीं मिल सका।
राजस्थान के जयपुर निवासी अर्चना सिंह ने भी सुशांत स्थित प्रोजेक्ट जीवन इंक्लेव में 2011 में 25.96 लाख रुपए में फ्लैट बुक कराया था। इसके लिए उन्होंने 1.33 लाख रुपए का एडवांस दिया और 2012 तक 8,69,214 रुपए की ईएमआई चुकाई।
इसी प्रकार, विश्वास खंड निवासी पंकजा मित्तल और विशाल खंड -5 निवासी शमशेर बहादुर ने भी 5.68 लाख रुपए देकर प्लॉट बुक किए थे।