Posted in

इंदौर में ई-रिक्शा की महिला चालक के साथ छेड़छाड़: बाइक पर सवार व्यक्ति कर रहा था अभद्र इशारे, स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के सुपुर्द किया।

इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में एक पुलिस चौकी के निकट एक महिला ई-रिक्शा चालक के साथ … इंदौर में ई-रिक्शा की महिला चालक के साथ छेड़छाड़: बाइक पर सवार व्यक्ति कर रहा था अभद्र इशारे, स्थानीय लोगों ने उसे पुलिस के सुपुर्द किया।Read more

इंदौर में ई-रिक्श महिला ड्रायवर से छेड़छाड़:बाइक सवार कर रहा था अश्लील इशारे, लोगों ने किया पुलिस के हवाले

इंदौर के बाणगंगा क्षेत्र में एक पुलिस चौकी के निकट एक महिला ई-रिक्शा चालक के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जब महिला ने मदद की गुहार लगाई, तो आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि रविवार को उसकी ई-रिक्शा अरविंदो अस्पताल के पास पुलिस चौकी के सामने खराब हो गई थी। उसने अपने परिचित ऑटो चालक से सहायता मांगी। इसी दौरान राकेश कुमावत बाइक पर वहां पहुंचा और अश्लील इशारे करते हुए उसे फ्लांइग किस देने लगा। इसके बाद वह महिला के करीब आ गया। जब महिला ने उसे टोका, तो उसने और भी हरकतें करने की कोशिश की।

Also Read: उज्ज्वला योजना के तहत बलिया को मिली महत्वपूर्ण सुविधा: 2.21 लाख लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल पर सब्सिडी, मंत्री ने 15 महिलाओं को चेक प्रदान किए।

महिला की चीख सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। उन्होंने पुलिस सहायता केन्द्र में बैठे पुलिसकर्मियों को राकेश की हरकतों की सूचना दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और थाने ले गई। महिला की शिकायत पर छेड़छाड़ के मामले में कार्रवाई की गई है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb