Posted in

शराब के आदी युवक ने साढ़ में आत्महत्या की: कमरे में गमछे से फांसी लगाकर समाप्त की जिंदगी, पारिवारिक विवाद बना कारण।

साढ़ थाना क्षेत्र के बिरहर चौकी के अंतर्गत स्थित हंसकर गांव के निवासी कप्तान सिंह ने … शराब के आदी युवक ने साढ़ में आत्महत्या की: कमरे में गमछे से फांसी लगाकर समाप्त की जिंदगी, पारिवारिक विवाद बना कारण।Read more

साढ़ में शराब के आदी युवक ने की आत्महत्या:कमरे में गमछे से फांसी लगाकर दी जान, पारिवारिक कलह बनी वजह

साढ़ थाना क्षेत्र के बिरहर चौकी के अंतर्गत स्थित हंसकर गांव के निवासी कप्तान सिंह ने आत्महत्या कर ली। गोरेलाल के बेटे कप्तान ने दोपहर के समय अपने घर के कमरे में गमछे का उपयोग करके कुंडी में फांसी लगाई। जब परिवार के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे गहरे सदमे में आ गए और तुरंत डायल 112 पर सूचना दी।

सूचना मिलते ही बिरहर चौकी के प्रभारी नवनीत सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मामले की जांच करवाई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि मृतक शराब का आदी था, जिसके चलते उसका अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता था। पुलिस अब मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Also Read: फर्रुखाबाद में ओवरटेक करते समय ऑटो और कार की टक्कर: ऑटो चालक ने कार में सवार व्यक्ति की पिटाई की, पुलिस कर रही है जांच।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb