Posted in

शेखपुरा का मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार:बैंककर्मी से 80 हजार की लूट का आरोपी, दिल्ली से लौटते समय बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया

शेखपुरा पुलिस ने एसटीएफ पटना और डीआईयू टीम के सहयोग से एक मोस्ट वांटेड अपराधी को … शेखपुरा का मोस्ट वांटेड बदमाश गिरफ्तार:बैंककर्मी से 80 हजार की लूट का आरोपी, दिल्ली से लौटते समय बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गयाRead more

शेखपुरा पुलिस ने एसटीएफ पटना और डीआईयू टीम के सहयोग से एक मोस्ट वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गौतम राम को बाढ़ रेलवे जंक्शन से पकड़ा गया। वह नालंदा के सरमेरा थाना क्षेत्र के छोटी मालमा गांव का रहने वाला है। मिशन थाना अध्यक्ष विवेक कुमार चौधरी के अनुसार, गौतम राम 19 जनवरी 2023 को बरबीघा में बंधन बैंक के एक कर्मचारी से 80 हजार रुपए की लूट में शामिल था। घटना में बैंक कर्मचारी ऋण वसूली के बाद बैंक लौट रहा था। इसी दौरान दो बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उससे रुपयों से भरा थैला छीन लिया। जानलेवा हमला-आर्म्स एक्ट के मामले है दर्ज सीसीटीवी फुटेज से पुलिस ने गौतम राम और उसके भाई उत्तम राम की पहचान की। उत्तम राम को 1 जनवरी को शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और वह जेल में बंद है। गौतम राम के खिलाफ शेखपुरा, नालंदा सहित अन्य जिलों में लूट, जानलेवा हमला, आर्म्स एक्ट, रंगदारी और शराब तस्करी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। उसके भाई पर भी इतने ही मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद गौतम राम को जेल भेज दिया गया है। इसी के साथ पुलिस ने रामपुर सिंडाय गांव से शराब मामले में फरार आरोपी रवि शंकर सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb