Posted in

भोपाल में छात्रा ने जहर खाकर दी जान, वीडियो में कही थी मारपीट की बात… बजरंग दल ने लगाया लव जिहाद का आरोप

Love Jihad in Bhopal: भोपाल में एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस … भोपाल में छात्रा ने जहर खाकर दी जान, वीडियो में कही थी मारपीट की बात… बजरंग दल ने लगाया लव जिहाद का आरोपRead more

Love Jihad in Bhopal: भोपाल में एक छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने बताया कि छात्रा ने अपने परिवार के सदस्यों को बताया था कि उसे सेज उर्फ सैजल खान और काजल नाम की लड़की ने परेशान किया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

भोपाल में छात्रा द्वारा खुदकुशी करने के बाद मचा हंगामा। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. जहर खाने के बाद छात्रा ने एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था।
  2. इसमें उसने दो लोगों पर प्रताड़‍ित करने का आरोप लगाया।
  3. हिंदू संगठनों के लोगों ने इसको लेकर थाने पर किया हंगामा।

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल(Love Jihad in Bhopal)। छोला मंदिर थाना इलाके के कुटीर नगर में रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा ने गुरुवार दोपहर घर में जहर खा लिया। उपचार के दौरान हमीदिया में उसकी मौत हो गई। बेहोश होने के पहले स्वजन ने अस्पताल में छात्रा से बातचीत का वीडियो बनाया है।

Also Read: फर्रुखाबाद में ओवरटेक करते समय ऑटो और कार की टक्कर: ऑटो चालक ने कार में सवार व्यक्ति की पिटाई की, पुलिस कर रही है जांच।

उसमें छात्रा ने सेज उर्फ सैजल खान व काजल नाम की लड़की पर उससे मारपीट करने और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए थाने पर प्रदर्शन कर आरोपितों पर कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है।

फाइनल ईयर की स्टूडेंट थी

पुलिस के मुताबिक कुटीर नगर निवासी 20 वर्षीय साक्षी पुत्री मनोज निराला राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विवि (आरजीपीवी) में सिविल अंतिम वर्ष की छात्रा थी। गुरुवार दोपहर उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था। हालत बिगड़ने पर स्वजन ने उसे हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया था।

उपचार के दौरान शाम चार बजे साक्षी की मौत हो गई। एसीपी रिचा जैन के मुताबिक साक्षी के परिवार के लोगों ने साक्षी का मृत्यु पूर्व बातचीत का वीडियो बनाने की बात कही है। उसे जांच में शामिल किया जा रहा है।

लव जिहाद का मामला है

विहिप के प्रांत विधि प्रमुख देवेंद्र रावत का कहना है कि यह लव जिहाद का मामला है। छात्रा ने परिवार के लोगों को मृत्यु से पहले सेज उर्फ सैजल खान और काजल नाम की लड़की द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने की बात कही है। उनसे तंग आकर ही जहर 
खाना बताया है।

थाने पर किया प्रदर्शन

बजरंगदल के प्रांत संयोजक सुशील सुडेले ने बताया कि घटना का पता चलते ही। बजरंग दल के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली। साथ ही चेतावनी दी है कि यदि आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार नहीं किया, तो थाने का घेराव किया जाएगा।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb

Exit mobile version