Posted in

एक लीटर ठंडाई में आप इतनी भांग मिला सकते हैं कि दिमाग पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ठंडाई पीने का अपना ही मजा होता है लेकिन एक सवाल यह है कि एक लीटर … एक लीटर ठंडाई में आप इतनी भांग मिला सकते हैं कि दिमाग पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।Read more

एक लीटर ठंडाई में इतनी भांग मिला सकते हैं आप, दिमाग पर नहीं होगा बुरा असर

ठंडाई पीने का अपना ही मजा होता है लेकिन एक सवाल यह है कि एक लीटर ठंडाई में कितनी भांग मिलानी चाहिए ताकि इसका बुरा असर दिमाग (Brain) पर न पड़े. आइए जानते हैं इसका जवाब…

रंगों का त्योहार होली (Holi) आए और ठंडाई-भांग का ज़िक्र न हो, ऐसा हो सकता है क्या. एक तरफ गुजिया और दूसरी तरफ भांग की ठंडई, होली का रंग चटक कर देता है. ठंडाई पीने से भांग का नशा धीरे-धीरे शुरू होता है और दिमाग पर हावी हो जाता है.
2/6
ठंडाई पीने का अपना ही मजा होता है लेकिन एक सवाल यह है कि एक लीटर ठंडाई में कितनी भांग मिलानी चाहिए ताकि इसका बुरा असर दिमाग (Brain) पर न पड़े. आइए जानते हैं इसका जवाब…
3/6
भांग (Cannabis) एक औषधी है, जो प्राचीन समय से इस्तेमाल होता आ रहा है. हालांकि, इसका अधिक सेवन शरीर पर बुरा असर डाल सकता है. जब भांग ठंडाई में मिलाई जाती है, तो उसकी सही मात्रा बेहद जरूरी होता है, ताकि दिमाग पर साइड इफेक्ट न हो.
4/6
ठंडाई में भांग की मात्रा इस बात पर निर्भर करती है कि इसकी मात्रा कितनी है और कितने लोगों के लिए बनाई जा रही है और आप इसका कितना असर चाहते हैं. अगर आप हल्का असर चाहते हैं तो एक लीटर ठंडाई में करीब 10-15 ग्राम भांग डाल सकते हैं.
5/6
लेकिन अगर आप चाहते हैं कि असर थोड़ा ज़्यादा हो, तो 20-25 ग्राम भांग मिलाई जा सकती है. हालांकि, इससे शरीर में भारीपन महसूस हो सकता है. इसका दिमाग पर भी असर होता है. इससे ज्यादा मात्रा में भांग दिमाग के लिए ठीक नहीं माना जाता है.
6/6
अगर आप एक लीटर ठंडाई में 30 ग्राम से ज्यादा भांग डालते हैं, तो इसका असर दिमाग को हिला सकता है. इससे शरीर में थकान, चक्कर और दिमागी भ्रम जैसी समस्याएं हो सकती हैं. ऐसा लंबे समय तक रह सकता है, जिससे परेशानी बढ़ सकती है. इसके अलावा, ज्यादा भांग का सेवन आपकी सोचने की क्षमता को भी बुरी तरह प्रभावित कर सकता है और मेंटल हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है.

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb

Exit mobile version