युजवेंद्र चहल IPL के बाद काउंटी चैंपियनशिप और वनडे कप के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाले हैं। वह नॉर्थम्पटनशायर टीम के लिए खेलेंगे, जिसका आधिकारिक पुष्टि क्लब ने की है। इंग्लिश क्लब ने बीते गुरुवार (13 मार्च 2025) को एक पोस्ट में बताया कि भारतीय लेग स्पिनर चहल जून से लेकर सीजन के अंत तक नॉर्थम्पटनशायर का हिस्सा रहेंगे। उनका पहला मैच 22 जून को मिडलसेक्स के खिलाफ होने की संभावना है।
चहल ने पिछले साल नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने टीम को चौथे स्थान तक पहुँचाने में मदद की थी। उस दौरान उन्होंने चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 विकेट लिए थे, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 99 रन पर नौ विकेट लेना था।
हालांकि, युजवेंद्र चहल इस समय टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का अवसर नहीं मिला। उन्होंने भारत के लिए जनवरी 2023 में अपना आखिरी वनडे और अगस्त 2023 में अपना आखिरी टी20 मैच खेला था। इसके बावजूद, IPL 2025 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने उन्हें 18 करोड़ में खरीदा।
चहल ने 72 वनडे में 5.27 की इकोनॉमी से 121 विकेट और 80 टी-20 में 8.19 की इकोनॉमी से 96 विकेट हासिल किए हैं।
नॉर्थम्पटनशायर की टीम के साथ दोबारा जुड़कर चहल बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, “पिछले सीजन में मैंने यहां अपने समय का पूरा आनंद लिया था। वहाँ के ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं और मैं फिर से उनका हिस्सा बनकर बहुत प्रसन्न हूं।”
______________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
IPL 2025: दिल्ली ने अक्षर पटेल को कप्तान बनाया। वह फ्रेंचाइजी के साथ 2019 से जुड़े हुए हैं। कप्तान की दौड़ में केएल राहुल का नाम भी था, लेकिन अंततः अक्षर पटेल को टीम की जिम्मेदारी दी गई है। IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। पूरी खबर।