Posted in

रेत पर टीम इंडिया को गुडलक मैसेज:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए मंदिरों में हवन-पुजन; फैंस बोले-25 साल का बदला पूरा होगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला … रेत पर टीम इंडिया को गुडलक मैसेज:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए मंदिरों में हवन-पुजन; फैंस बोले-25 साल का बदला पूरा होगाRead more

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड टूर्नामेंट के फाइनल में 25 साल बाद आपस में भीड़ रही है। साल 2000 में खेले गए फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। आज भारत अपना बदला ले सके और फाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नाम करे, इसके लिए देश भर में पूजा अर्चना की जा रही है। बनारस में जहां शिव मंदिर में शिवलिंग पर दूध चढ़ाया गया, वहीं कानपुर में राधा माधव मंदिर में हवन किया गया। सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने पुरी में समुद्र के किनारे रेत से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का ट्रॉफी के साथ मूर्ति बनाकर टीम इंडिया को शुभकामना दी। ____________________________ स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… भारत Vs न्यूजीलैंड फाइनल के 22 खिलाड़ियों का फेसऑफ:चैंपियंस ट्रॉफी में कोहली भारत के टॉप स्कोरर; बॉलर्स के नाम 4 मैच में 37 विकेट
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें 25 साल बाद इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी। पूरी खबर

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb