Posted in

बाजार में मंदी से केवल छोटे निवेशकों को ही दिक्कत नहीं हुई है: बड़े निवेशकों को भी 60% तक का नुकसान, झुनझुनवाला और अन्य 2 प्रमुख निवेशकों को ₹28 हजार करोड़ का घाटा।

घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट से केवल छोटे निवेशक ही प्रभावित नहीं हुए हैं, बल्कि … बाजार में मंदी से केवल छोटे निवेशकों को ही दिक्कत नहीं हुई है: बड़े निवेशकों को भी 60% तक का नुकसान, झुनझुनवाला और अन्य 2 प्रमुख निवेशकों को ₹28 हजार करोड़ का घाटा।Read more

बाजार में गिरावट से सिर्फ आम-निवेशकों को ही नुकसान नहीं:दिग्गजों को भी 60% तक घाटा, झुनझुनवाला समेत 3 बड़े निवेशक ₹28 हजार करोड़ के नुकसान में

घरेलू शेयर बाजार में आई गिरावट से केवल छोटे निवेशक ही प्रभावित नहीं हुए हैं, बल्कि बड़े अनुभवी निवेशक भी भारी नुकसान में हैं। देश के तीन प्रमुख निवेशकों का पोर्टफोलियो रिकॉर्ड स्तर से 28,055 करोड़ रुपए यानी 58% घट चुका है। इनमें रेखा झुनझुनवाला, विजय केडिया और आशीष कचोलिया शामिल हैं। पिछले पांच महीनों से भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी है, जिसकी शुरुआत सितंबर 2024 के अंतिम सप्ताह में हुई थी। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी 14% तक गिर चुके हैं, जबकि बड़े निवेशकों के पोर्टफोलियो में गिरावट 20% से लेकर 60% तक देखी गई है।

Also Read: सिद्धारामैया ने बताया है कि कर्नाटक सरकार का 2025-26 में 4.08 लाख करोड़ रुपये एकत्र करने का लक्ष्य है।

रेखा झुनझुनवाला, जो दिवंगत पति राकेश झुनझुनवाला से एक विशाल पोर्टफोलियो की मालिक हैं, को भारत का वॉरेन बफेट माना जाता था। विजय केडिया और आशीष कचोलिया स्मॉल और मिडकैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करने के लिए जाने जाते हैं।

रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो 61% से भी ज्यादा गिरकर 17,000 करोड़ से नीचे आ गया है। एक अक्टूबर 2024 से लेकर अब तक उनके पोर्टफोलियो का मूल्य 61.4% घट चुका है। इस अवधि में उनके शेयरों में कुल निवेश का मूल्य 26,866 करोड़ रुपए कम हो गया है। दिसंबर 2024 तक के कॉरपोरेट शेयर-होल्डिंग डेटा के अनुसार, रेखा के पास 25 कंपनियों के शेयर हैं, जिनकी वैल्यू घटकर 16,896 करोड़ रह गई है, जो सितंबर 2024 में 43,762 करोड़ रुपए थी। उनके प्रमुख निवेश में इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस, कॉनकॉर्ड बायोटेक, टाइटन, टाटा मोटर्स और स्टार हेल्थ शामिल हैं।

दूसरी ओर, विजय केडिया ने भी गिरावट के इस दौर में 35% नुकसान उठाया है। 1 अक्टूबर 2024 से अब तक उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 632 करोड़ घटकर 1,183 करोड़ रुपए रह गई है। केडिया के पास कुल 15 कंपनियों के शेयर हैं, जिनमें से कई उन्होंने अपनी कंपनी केडिया सिक्युरिटीज के माध्यम से खरीदे हैं। उनका प्रमुख निवेश अतुल ऑटो और तेजस नेटवर्क्स जैसे शेयरों में है, जो हाल की गिरावट में काफी नीचे जा चुके हैं।

आशीष कचोलिया ने भी नुकसान उठाया है। पिछले साल 1 अक्टूबर से अब तक उनके पोर्टफोलियो की वैल्यू 557 करोड़ रुपए यानी 19% घट गई है। सितंबर 2024 में उनके शेयरों की कुल वैल्यू 2,928 करोड़ रुपए थी, जो अब घटकर 2,371 करोड़ रुपए रह गई है। दिसंबर 2024 तक के आंकड़ों के अनुसार, कचोलिया के पास कुल 44 कंपनियों के शेयर हैं, और उनका निवेश हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में फैला हुआ है।

सोमवार को शेयर बाजार में फिर से बिकवाली का दौर देखने को मिला, जिससे सेंसेक्स 217 अंक गिरकर 74,115 पर और निफ्टी 92 अंकों की गिरावट के साथ 22,460 पर बंद हुआ। इंडसइंड बैंक, जोमैटो, एलएंडटी, टाइटन और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb