Posted in

Ram Navami Puja Muhurat: शनिवार शाम 7.27 बजे से लगेगी नवमी तिथि, रविवार को पूजा के लिए 2 घंटे 31 मिनट का श्रेष्ठ समय

अवसर पर रवि पुष्य के साथ ही सुकर्मा एवं सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा। इस संयोग … Ram Navami Puja Muhurat: शनिवार शाम 7.27 बजे से लगेगी नवमी तिथि, रविवार को पूजा के लिए 2 घंटे 31 मिनट का श्रेष्ठ समयRead more

अवसर पर रवि पुष्य के साथ ही सुकर्मा एवं सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा। इस संयोग में दान-पूजन का कई गुणा फल जातक को प्राप्त होगा।

इंदौर के ज्योतिषाचार्य शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार, चैत्र माह की नवमी तिथि शनिवार शाम 7.27 बजे से लगेगी जो अगले दिन दिवस पर्यंत रहेगी। उदया एवं दोपहर 12 बजे भी नवमी तिथि होने से एक मत से राम नवमी रविवार को मनाई जाएगी। पूजा के लिए श्रेष्ठ समय 2 घंटे 31 मिनट- सुबह 11.09 से दोपहर 1.40 बजे तक रहेगा।

Also Read: आज का राशिफल 18 मार्च 2025: आज अपनी भावनाएँ किसी के साथ साझा न करें, लेकिन अपने योजनाओं को कार्यान्वित करने में कोई कसर न छोड़ें, सफलता निश्चित है।

रामनवमी पर यहां लगता है मालपुआ का भोग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 400 वर्ष पुराने दूधाधारी मठ और 250 वर्ष पुराने जैतूसाव मठ में 11 क्विंटल मालपुआ का भोग भगवान श्रीराम को अर्पित किया जाएगा। इसके अलावा नागरी दास मठ, गोपीदास मठ में श्रीराम-सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की प्राचीन प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार दर्शन करने श्रद्धालु उमड़ेंगे।

प्राचीन मंदिरों में जहां मालपुआ का भोग लगेगा वहीं कुछ वर्ष पूर्व वीआईपी रोड पर निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में सोने से बने सिंहासन पर विराजित श्रीराम-सीता की प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार दर्शन करने हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb