अवसर पर रवि पुष्य के साथ ही सुकर्मा एवं सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेगा। इस संयोग में दान-पूजन का कई गुणा फल जातक को प्राप्त होगा।
इंदौर के ज्योतिषाचार्य शिवप्रसाद तिवारी के अनुसार, चैत्र माह की नवमी तिथि शनिवार शाम 7.27 बजे से लगेगी जो अगले दिन दिवस पर्यंत रहेगी। उदया एवं दोपहर 12 बजे भी नवमी तिथि होने से एक मत से राम नवमी रविवार को मनाई जाएगी। पूजा के लिए श्रेष्ठ समय 2 घंटे 31 मिनट- सुबह 11.09 से दोपहर 1.40 बजे तक रहेगा।
रामनवमी पर यहां लगता है मालपुआ का भोग

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 400 वर्ष पुराने दूधाधारी मठ और 250 वर्ष पुराने जैतूसाव मठ में 11 क्विंटल मालपुआ का भोग भगवान श्रीराम को अर्पित किया जाएगा। इसके अलावा नागरी दास मठ, गोपीदास मठ में श्रीराम-सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न की प्राचीन प्रतिमाओं का मनमोहक श्रृंगार दर्शन करने श्रद्धालु उमड़ेंगे।
प्राचीन मंदिरों में जहां मालपुआ का भोग लगेगा वहीं कुछ वर्ष पूर्व वीआईपी रोड पर निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में सोने से बने सिंहासन पर विराजित श्रीराम-सीता की प्रतिमा का मनमोहक श्रृंगार दर्शन करने हजारों श्रद्धालु उमड़ेंगे।