Posted in

SSC CGL परिणाम 2024: आयोग ने श्रेणीवार कट-ऑफ सूची प्रकाशित की; 18,174 पदों की भर्ती होगी

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जॉइंट ग्रेजुएशन लेवल (CGL) 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर … SSC CGL परिणाम 2024: आयोग ने श्रेणीवार कट-ऑफ सूची प्रकाशित की; 18,174 पदों की भर्ती होगीRead more

SSC CGL रिजल्ट 2024:आयोग ने कैटेगरी वाइज कट-ऑफ लिस्ट जारी की; 18,174 पदों पर होगी भर्ती

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जॉइंट ग्रेजुएशन लेवल (CGL) 2024 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। सभी उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं। आयोग ने विभिन्न पदों के लिए श्रेणी अनुसार कट-ऑफ भी घोषित की है।

इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 18,174 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। केवल वे उम्मीदवार, जिन्होंने ऑप्शन प्रेफरेंस का चयन किया है, उन्हें फाइनल चयन के लिए बुलाया जाएगा। वे उम्मीदवार जो ऑनलाइन प्रेफरेंस भर चुके हैं और सेक्शन 1 तथा सेक्शन 2 में क्वालिफाई कर चुके हैं, वे आगे की वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए योग्य माने जाएंगे।

Also Read: सरकारी रोजगार: ITBP में कांस्टेबल के 133 पदों के लिए आवेदन; वेतन 69 हजार से अधिक, आवेदन शुल्क 100 रुपए

हालांकि, इसमें 1,267 उम्मीदवारों के फाइनल रिजल्ट रोक दिए गए हैं, जबकि 253 उम्मीदवारों की टियर II SSC CGL 2024 परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस परीक्षा में लगभग 30 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। टियर-1 की परीक्षा 5 दिसंबर 2024 को और टियर-2 की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी, जिसके आधार पर ग्रुप सी और डी के पदों पर भर्ती की जाएगी। असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट्स ऑफिसर, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, सेक्शन ऑफिसर आदि के पद भरे जाएंगे।

SSC ने CGL टियर-2 2024 की परीक्षा के लिए ऑप्शन-कम-प्रेफरेंस फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर प्रेफरेंस फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए कुल पदों की जानकारी भी जारी की गई है। SSC CGL 2024 का नोटिफिकेशन जून 2024 में प्रकाशित किया गया था, जिसमें ग्रुप ‘सी’ और ‘डी’ के लिए कुल 17,727 पदों की बात की गई थी, लेकिन हाल ही में जारी सूचना में इनकी संख्या बढ़ाकर 18,174 कर दी गई है।

असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के लिए 1,433 पदों की भर्ती की जाएगी, जबकि इंटेलिजेंस ब्यूरो में भी 73 पद भरे जाएंगे। आयोग ने स्पष्ट किया है कि जो उम्मीदवार प्रेफरेंस का चयन नहीं करेंगे, उन्हें फाइनल लिस्ट में शामिल नहीं किया जाएगा। SSC CGL परीक्षा चार स्तरों में आयोजित होती है: टियर-I, टियर-II, टियर-III और टियर-IV।

इसके अतिरिक्त, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE मेन्स सेशन-2 2025 का शेड्यूल भी जारी किया है। यह परीक्षा 2 से 9 अप्रैल तक होगी और इस दौरान बीई और बीटेक प्रवेश परीक्षा 5 दिनों में 9 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

कपिल शर्मा डिजिटल मीडिया मैनेजमेंट के क्षेत्र में एक मजबूत स्तंभ हैं और मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट के तौर पर काम करते हैं। उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से पत्रकारिता में मास्टर्स (पीजी) किया है। मीडिया इंडस्ट्री में डेस्क और ग्राउंड रिपोर्टिंग दोनों में उन्हें चार साल का अनुभव है। अगस्त 2023 से वे जागरण न्यू मीडिया और नईदुनिया I की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं। इससे पहले वे अमर उजाला में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कपिल को लिंक्डइन पर फॉलो करें – linkedin.com/in/kapil-sharma-056a591bb