newsstate24 Logo

सेंचुरी के चक्कर में पड़ने पर गुजरात से हार सकता था पंजाब श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह से कही थी यह बात

आईपीएल के पिछले रात हुए गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबले में यह स्पष्ट हुआ कि व्यक्तिगत उपलब्धियां टीम की जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होतीं। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसे सिद्ध किया। आइए जानते हैं पूरी कहानी। मैच के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह। HighLights पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते []

Published: Wednesday, 26 March 2025 at 07:53 pm | Modified: Wednesday, 26 March 2025 at 07:53 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: क्रिकेट

Social ShareFacebookXWhatsAppInstagramLinkedIn
सेंचुरी के चक्कर में पड़ने पर गुजरात से हार सकता था पंजाब श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह से कही थी यह बात

आईपीएल के पिछले रात हुए गुजरात और पंजाब के बीच मुकाबले में यह स्पष्ट हुआ कि व्यक्तिगत उपलब्धियां टीम की जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होतीं। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इसे सिद्ध किया। आइए जानते हैं पूरी कहानी।

सेंचुरी के चक्कर में पड़ते, तो Gujarat से हार भी सकता था Punjab… श्रेयस अय्यर ने शशांक सिंह से कही थी यह बात
मैच के दौरान कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक सिंह।

HighLights

  1. पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 243 रन बनाए
  2. गुजरात की टीम ने जवाब में 232 रन ही बनाए
  3. गुजरात को अपने घरेलू मैदान पर 11 रन से हार का सामना करना पड़ा

एजेंसी, अहमदाबाद। आईपीएल के एक रोमांचक मैच में पंजाब ने गुजरात को 11 रन से हराया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 243 रन बनाए जबकि गुजरात की टीम अपने घर में 232 रन ही बना सकी।

पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों पर नाबाद 97 रन बनाए। अय्यर का शतक न पूरा कर पाने का किस्सा भी दिलचस्प है। मैच के अंत में यह साफ हो गया कि अगर श्रेयस अय्यर शतक बनाने की कोशिश में लग जाते, तो पंजाब की हार भी हो सकती थी क्योंकि हार और जीत का अंतर सिर्फ 11 रन था।

मेरे शतक की चिंता मत करो, शॉट खेलो…

naidunia_image

  • पंजाब की बल्लेबाजी के अंतिम ओवरों में श्रेयस अय्यर को केवल चार गेंदें खेलने का मौका मिला, जिन पर उन्होंने 7 रन बनाए। अगर उन्हें आखिरी ओवर में स्ट्राइक मिलती, तो शायद वह शतक पूरा कर लेते।
  • आखिरी ओवर में शशांक सिंह ने बल्लेबाजी की और मोहम्मद सिराज के ओवर में 4 चौके लगाकर 23 रन बनाए। मैच के बाद, शशांक ने बताया कि श्रेयस ने उनसे कहा था कि शतक की चिंता मत करो और अपने शॉट्स खेलो।
  • आईपीएल में फिनिशर के रूप में पहचान बनाते हुए शशांक ने उसी पर अमल किया। अगर वह कप्तान को स्ट्राइक देने का प्रयास करते, तो शायद पंजाब 243 रन के स्कोर तक नहीं पहुंच पाती।

बहुत हिम्मत और साहस की बात…

शुरुआत में मैंने स्कोरबोर्ड पर ध्यान नहीं दिया। पहली गेंद पर शॉट खेला और जब स्कोरबोर्ड देखा तो पाया कि श्रेयस 97 रन पर हैं। मैं उनसे पूछने वाला था कि क्या मुझे उन्हें एक रन देना चाहिए, लेकिन ऐसा करने के लिए बहुत हिम्मत और साहस चाहिए। आईपीएल में शतक बनाना आसान नहीं है। – शशांक सिंह

यहां भी क्लिक करें – दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल और अथिया को किया विश, खिलाड़ी के घर आई नन्ही परी

Related Articles

About Author