गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम: केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम को 26 मार्च 2025 से बंद करने की घोषणा की है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह निर्णय बाजार की बदलती स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हालांकि, बैंक 1 से 3 साल की अवधि वाली शॉर्ट-टर्म गोल्ड []
Published: Wednesday, 26 March 2025 at 09:43 pm | Modified: Wednesday, 26 March 2025 at 09:43 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: कारोबार
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम: केंद्र सरकार ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम को 26 मार्च 2025 से बंद करने की घोषणा की है. वित्त मंत्रालय ने बताया कि यह निर्णय बाजार की बदलती स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. हालांकि, बैंक 1 से 3 साल की अवधि वाली शॉर्ट-टर्म गोल्ड डिपॉजिट स्कीम को जारी रख सकेंगे.
गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम
इस योजना की शुरुआत 15 सितंबर 2015 को की गई थी, जिसका उद्देश्य देश में घरों और संस्थाओं में रखे सोने को उत्पादक कार्यों में लगाना और सोने के आयात पर निर्भरता को कम करना था. नवंबर 2024 तक इस स्कीम के अंतर्गत लगभग 31,164 किलो सोना एकत्र किया गया है.
क्या परिवर्तन हुआ है?
सरकार ने मीडियम टर्म (5-7 साल) और लॉन्ग टर्म (12-15 साल) गोल्ड डिपॉजिट स्कीम को समाप्त कर दिया है. लेकिन बैंक अपनी स्तर पर शॉर्ट-टर्म (1-3 साल) डिपॉजिट स्कीम को जारी रख सकते हैं.
डिपॉजिटर्स का सोना क्या होगा?
यदि आपने इस स्कीम में सोना जमा किया है, तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. सरकार ने स्पष्ट किया है कि यदि आपका डिपॉजिट पूरा हो चुका है, तो आप अपना सोना या नकद वापस ले सकते हैं.
इसके अतिरिक्त, जिनका डिपॉजिट वर्तमान में चल रहा है, उन्हें ब्याज मिलता रहेगा और मैच्योरिटी पर या तो पैसा या सोना प्राप्त होगा. यदि आप समय से पहले सोना निकालना चाहते हैं, तो पूर्व के नियम लागू होंगे, जिसमें कटौती हो सकती है. अगर आपको यह जानने की जिज्ञासा है कि 26 मार्च के बाद क्या होगा, तो आपको सूचित किया जाता है कि मीडियम और लॉन्ग टर्म स्कीम में अब नया सोना जमा नहीं किया जा सकेगा, जबकि पहले से जमा सोना उसी प्रकार से जारी रहेगा.
कितना सोना एकत्र हुआ था?
शॉर्ट टर्म: 7,509 किलो
मीडियम टर्म: 9,728 किलो
लॉन्ग टर्म: 13,926 किलो
कुल 5,693 लोगों ने इस स्कीम में अपना सोना जमा किया था.
सोने की कीमत में तेजी
1 जनवरी 2024 को सोने की कीमत 63,920 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो 25 मार्च 2025 तक 41.5 प्रतिशत बढ़कर 90,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. यदि आपने इस स्कीम में निवेश किया है, तो आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है. सरकार आपके डिपॉजिट की सुरक्षा की सुनिश्चितता दे रही है.
ये भी पढ़ें: 7 दिन की तेज वृद्धि के बाद शेयर मार्केट में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक तक लुढ़का; निफ्टी 23,600 से नीचे