newsstate24 Logo

पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में योग शिक्षक की दर्दनाक हत्या, किडनैप कर जिंदा दफनाया गया, तीन महीने बाद मिली पुलिस को लाश

हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने एक योग टीचर के लापता होने के मामले को सुलझा लिया है। मकान मालिक को शक था कि योग टीचर जगदीप का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने जगदीप का अपहरण कर लिया और उसे चरखी-दादरी में जिंदा दफन कर दिया। पुलिस को उसकी लाश []

Published: Wednesday, 26 March 2025 at 03:45 pm | Modified: Wednesday, 26 March 2025 at 03:45 pm | By: Kapil Sharma | 📂 Category: क्रिकेट

Social ShareFacebookXWhatsAppInstagramLinkedIn
पत्नी के अवैध संबंध के संदेह में योग शिक्षक की दर्दनाक हत्या, किडनैप कर जिंदा दफनाया गया, तीन महीने बाद मिली पुलिस को लाश

हरियाणा के रोहतक में पुलिस ने एक योग टीचर के लापता होने के मामले को सुलझा लिया है। मकान मालिक को शक था कि योग टीचर जगदीप का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते उसने जगदीप का अपहरण कर लिया और उसे चरखी-दादरी में जिंदा दफन कर दिया। पुलिस को उसकी लाश खोजने में तीन महीने का समय लगा।

इस मामले में योग टीचर की हत्या की घटना सामने आई है। पुलिस के अनुसार, मकान मालिक को यह संदेह था कि किराएदार जगदीप का उसकी पत्नी के साथ प्रेम संबंध चल रहा है। इसी कारण वह गुस्से में आकर पहले जगदीप का अपहरण करता है और फिर उसे एक गहरे गड्ढे में दफन कर देता है।

पुलिस ने बताया कि जगदीप को रोहतक से किडनैप करने के बाद चरखी दादरी में दफन किया गया। यह हत्या मकान मालिक और उसके कुछ accomplices ने मिलकर की थी। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का मानना है कि इस हत्या में एक से अधिक लोग शामिल थे। जगदीप का अपहरण 24 दिसंबर को काम से लौटते समय किया गया था।

आरोपी ने जगदीप के हाथ-पैर बांध दिए और उसके मुंह पर टेप लगा दिया ताकि वह शोर न मचा सके। इसके बाद उसे सुनसान खेत में ले जाकर पहले से खोदे गए गहरे गड्ढे में दफन कर दिया गया। आरोपी ने इस गहरे गड्ढे को खुदवाने के लिए मजदूर से यह कहकर मदद मांगी थी कि यह बोरवेल के लिए है। जब जगदीप की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई, तब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा।

Related Articles

About Author